झलप विद्युत केन्द्र का ताज़ा कारनामा कार्यपालक निदेशक (संचा. / संधा.) छ.स्टे.पा.डि.कं. लि. रायपुर के स्थानांतरण आदेश की धज्जियां उड़ा रहा झलप विद्युत केन्द्र
'मनोज शुक्ला', रायपुर
'हमसफर मित्र न्यूज'
झलप विद्युत केन्द्र का ताज़ा कारनामा बिजली विभाग में स्थानांतरण आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अधिकारी का स्थानांतरण होने के बावजूद वह गृह जनपद में ही मलाईदार कुर्सियों पर जमे हुवे हैं? हालांकि अब इनके वेतन आहरण पर रोक लगने की संभावना है। आदेशानुसार पूर्ववर्ती मण्डल के आदेश क्रमांक 01-13 / 36 दिनांक 13.06.96 कमांक 25-26 दिनांक 30.05.2000 एवं परिपत्र क्रमांक 462 दिनांक 01.06.05 एवं आदेश क्रमांक 02-11 / स्था / 2746 दिनांक 15.09.2017 के निर्देशानुसार उपरोक्त स्थानांतरित अधिकारी / *कर्मचारी को सात दिवस के अंदर कार्यमुक्त करने की कार्यवाही की जावे* जिसका स्पस्ट उल्लेख है परन्तु आदेश क्रमांक 2160 - 61 दिनांक 05/08/22 को विभाग द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी किया गया था जिसके विपरीत आज दिनांक तक शैलेश कुमार पाटले जूनियर इंजीनियर झलप मे अपने पुराने पद पर जमे हुवे है कार्यमुक्त न करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए
फिलहाल अधिकारी शैलेश कुमार पाटले को कार्यमुक्त नहीं किया गया है। इससे वह अपनी सीट पर ही जमे हुए हैं।


No comments:
Post a Comment