8 सितंबर 2022 गुरुवार का संपूर्ण राशिफल - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, September 8, 2022



 8 सितंबर 2022 गुरुवार का संपूर्ण राशिफल 

प्रस्तुति - 'मनितोष सरकार' (संपादक /संचालक) 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






मेष राशि– 

मन परेशान रहेगा.आत्मसंयत रहें. धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें. माता-पिता का सानिध्य मिलेगा. किसी मित्र के सहयोग से आय के नए स्रोत बन सकते हैं. सम्पत्ति के रखरखाव पर खर्च बढ़ेंगे. भौतिक सुखों की वृद्धि होगी। शैक्षिक या बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा.


वृषभ राशि- 

आत्मसंयत रहें. मानसिक शान्ति बनाये रखें. परिवार का साथ मिलेगा. किसी मित्र का आगमन हो सकता है. कारोबार में वृद्धि होगी. लाभ बढ़ेगा, मन थोड़ा परेशान रहेगा, परन्तु किसी रुके हुए धन की प्राप्ति भी होगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें.


मिथुन राशि - 

मिथुन राशि के जातकों के दिन आज शुभ रहेगा. किसी कार्य के पहले बड़े बुजुर्गो की राय लेना अच्छा रहेगा. पारिवारिक परेशानी दूर होगी. 


कर्क राशि- –

 व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें. माता के परिवार की किसी बुजुर्ग महिला से धन की प्राप्ति हो सकती है. कारोबार में वृद्धि होगी. मन थोड़ा परेशान हो सकता है. कार्यों के प्रति जोश एवं उत्साह बना रहेगा, कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक होगा. खर्च अधिक होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे, मान-सम्मान में वृद्धि होगी .


सिंह राशि- – 

आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी. मित्रों के सहयोग से धन की प्राप्ति भी हो सकती है. किसी पैतृक कारोबार का विस्तार हो सकता है. आय बढ़ेगी. मन में उतार-चढ़ाव के भाव रहेंगे.शैक्षिक या बौद्धिक कार्यों में सम्मान की प्राप्ति होगी. मन में निराशा एवं असन्तोष के भाव रहेंगे.


कन्या राशि– 

मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा, परन्तु कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. आत्म संयत रहें. परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है. परिवार में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.क्रोध एवं आवेश से बचें. किसी पुराने मित्र का आगमन हो सकता है. आय की स्थिति में सुधार होगा.


तुला राशि– 

कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है. किसी मित्र के सहयोग से आय में वृद्धि हो सकती है. सेहत का ध्यान रखें, आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. कारोबार की स्थिति में सुधार होगा, भाई-बहनों का साथ मिलेगा. खर्च अधिक की स्थिति रहेगी. पिता का सानिध्य एवं सहयोग मिलेगा.


वृश्चिक राशि– 

मन प्रसन्न रहेगा. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं, अफसरों का सहयोग मिलेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है, आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. कारोबार का विस्तार होगा.परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है.


धनु राशि– 

संयत रहें. व्यर्थ के क्रोध से बचें. किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी.वाहन की प्राप्ति हो सकती है.पिता का साथ मिलेगा. मानसिक शान्ति रहेगी. नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं.


मकर राशि – 

मन में शान्ति रहेगी. परन्तु नकारात्मकता का प्रभाव भी हो सकता है.पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.लेखनादि-बौद्धिक कार्यों से आय में वृद्धि हो सकती है. खर्चों में भी वृद्धि होगी. सन्तान के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें. कारोबार में अवरोध आ सकते हैं.


कुम्भ राशि-– 

आत्मविश्वास में कमी रहेगी. अपनी भावनाओं को वश में रखें. धार्मिक संगीत में रुचि बढ़ सकती है. सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खर्चों की अधिकता रहेगी. बातचीत में संयत रहे .


मीन राशि – 

मानसिक शान्ति रहेगी. सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है.कारोबार में वृद्धि होगी. विदेश यात्रा लाभप्रद रहेगी. किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है. धैर्यशीलता बनाये रखने का प्रयास करते रहें. परिवार का साथ मिलेगा.

No comments:

Post a Comment