प्रेमी को बंधक बना प्रेमिका से 5 युवकों ने किया गैंगरेप, धमकी देकर हुए फरार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, September 14, 2022

 




प्रेमी को बंधक बना प्रेमिका से 5 युवकों ने किया गैंगरेप, धमकी देकर हुए फरार


शाम के समय बाइक पर घूमने निकला था कपल


'हमसफर मित्र न्यूज' 



हमारे देश में महिलाओं के प्रति अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां गोधरा इलाके में एक 27 वर्षीय युवती के साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है।


बताया जा रहा है कि रविवार को मध्य प्रदेश मूल की एक युवती अपने प्रेमी के साथ बाइक पर घूमने गई थी। इसी बीच दोनों देश शाम देवाध राधुवीर बाजार से कुंभरिया गांव सोमसम रोड पहुंचे तो पांच युवकों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद युवक उन दोनों के जबरदस्ती अपने साथ पास के केले के खेत में ले गए। यहां युवकों ने प्रेमी को मारपीट कर बंधक बना लिया और इसके बाद उन्होंने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया और फिर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।


इसके बाद दोनों खेत से निकलकर बाहर बाइक तक आए। फिर युवक ने रात में युवती को उसके घर छोड़ा। हालांकि, युवती ने इस बारे में अपने घर पर किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन अगले दिन वे गैंगरेप की शिकायत दर्ज करवाने के लिए लिम्बायत थाने पहुंची। युवती ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों ने उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए थे। पुलिस ने बताया कि युवती ने पहले अपने अफेयर को छिपाने के लिए झूठी घटना बताई। इसके बाद पुलिस ने जब छानबीन की तो युवती ने सब सच बता दिया। इसके बाद पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया और सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment