आत्मानंद स्कूल नवागढ़ में स्वतंत्रता सप्ताह का समापन
'दुजेय साहू', नवागढ़
'हमसफर मित्र न्यूज'
स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवागढ़ में *आजादी के अमृत महोत्सव* आजादी के 75वें वर्ष को 11 से 15 अगस्त तक *स्वतंत्रता सप्ताह* के रूप में मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता सप्ताह के प्रथम दिवस में संस्था के विद्यार्थी भाइयों द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों को उपहार स्वरूप तिरंगा भेंट किया गया। द्वितीय दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता संबंधी पोस्टर व कोलाज मेकिंग किया गया।स्वतंत्रता सप्ताह के तीसरे दिवस में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा भव्य रैली निकालकर *हर घर तिरंगा* का संदेश दिया गया।भारत माता, छ.ग. महतारी एवम विविध वेशभूषा में सजे बच्चों का अतिथियों एवम संस्था प्राचार्या श्रीमती सरिता गुप्ता द्वारा तिलक व आरती कर रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।भव्य तिंरगा यात्रा क्रांतिकारियों के जयकारे तथा नारे लगाते हुए विद्यालय से चौक चौराहे होते हुए सुकुलपारा से पुनः विद्यालय पहुंची। इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में अतिथियों, संस्था प्राचार्या, आईटीआई के शिक्षक, समस्त सेजेस स्टाफ एवम विद्यालयीन बच्चों की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजा रोहण संपन्न कर बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कर मिष्ठान वितरण कर संस्था प्राचार्या श्रीमती सरिता गुप्ता द्वारा अतिथियों का आभार ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

No comments:
Post a Comment