छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में चोरी करने वाले 3 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, August 16, 2022

 


छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में चोरी करने वाले 3 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिल्हा । "चौकीदार चोर हैं" का कहावत सही हो गया है। बिलासपुर में स्थित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आवासीय परिसर में चोरी का मामला सामने आया है। बीते 31 जुलाई की रात्रि उच्च न्यायालय के स्टाफ दिनेश दास, एवं चालक विक्रम सिंह चौहान के निवास, आवासीय परिसर में अज्ञात चोरों द्वारा खिड़की को काटकर अंदर घुस कर नगदी रकम 17000 एवं जेवरात चोरी करने पर थाना चकरभाटा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में ACCU व थाना चकरभाठा की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की पतासाजी की जा रही थी। चोरी की पतासाजी के दौरान जानकारी मिली की आवासीय परिसर में गार्ड का कार्य करने वाला अजय ध्रुव घटना रात्रि को ड्यूटी में उपस्थित नहीं था, उसके साथी राजेश्वर ने अजय का बचाव करते उसकी तबीयत खराब होने की बात कहकर ड्यूटी पर नहीं आना बताया था। गार्ड अजय ध्रुव से पूछताछ करने पर पहले अपने तबीयत खराब होने की बात कही उसके बाद अपने ससुराल ग्राम हरदी जाने तथा ससुराल से बिलासपुर जाना बताया। गार्ड अजय ध्रुव तथा गार्ड राजेश्वर से पूछताछ में लगातार अपना बयान बदल रहे और गलत जानकारी दे रहे थे। पूछताछ के दौरान अजय के भाई विजय ध्रुव के बारे में पता चला कि वह पूर्व में भी जेल जा चुका है, विजय ध्रुव को थाना बुलाकर पूछताछ कर बयान लिया गया तथा आरोपियों का गूगल लोकेशन ट्रैक निकाला गया जिससे आरोपी विजय ध्रुव का लोकेशन घटनास्थल के आसपास तथा घटना के बाद सदर बाज़ार गोल बाजार बिलासपुर जाना मिला है।आरोपी पकड़ में आने से बचने के लिए अपना मोबाइल बंद कर अपने पत्नी का मोबाइल नंबर उपयोग कर रहा था।आरोपी द्वारा जेवरात बेचने के लिए सोने का वर्तमान मूल्य सर्च किया गया था और पकड़े जाने से बचने के लिए सर्च को डिलीट भी कर दिया था।पूछताछ से तीनों आरोपी चोरी में प्राप्त रकम को आपस में बांटना और जेवरात को अपने अन्य साथी को देना तथा उसके द्वारा बेचने के बाद पैसा देना बताए हैं आरोपियों का अन्य साथी फरार है तथा जहां जेवरात को बेचा गया है उनकी पतासाजी की जा रही है।उपरोक्त कार्यवाही में ACCU प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, थाना चकरभाठा प्रभारी मनोज नायक, उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा, जगदीश ठाकुर, प्रआ प्रवीण पांडे, सिद्धार्थ पांडे, नूरुल, सतीश, गौकरण, हरीश, योगेंद्र,ACCU से नवीन एक्का, निखील जाधव, गोविंद, दिपक का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment