मित्रता का पर्व भोजली त्योहार युवतियों का विशेष त्योहार है. इसमे युवती जंवार बोकर 7 दिन तक पूजा करती है और आठवें दिन जंवार को पानी में विसर्जित कर देती है. - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, August 12, 2022

 'धर्म पर्व' 

मित्रता का पर्व भोजली त्योहार युवतियों का विशेष त्योहार है. इसमे युवती जंवार बोकर 7 दिन तक पूजा करती है और आठवें दिन जंवार को पानी में विसर्जित कर देती है.

'पं. गणेशदत्त राजू तिवारी', मल्हार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




मस्तुरीः छतीसगढ़ के पारंपरिक त्योहारों में से एक भोजली ऐसा त्योहार है, जो मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार अच्छी बारिश और अच्छी फसल के लिए शगुन का स्वरूप है. भोजली त्योहार युवतियों का विशेष त्योहार है. इसमे युवती जंवार बोकर 7 दिन तक पूजा करती हैं और आठवें दिन जंवार को पानी में विसर्जित कर देती हैं.

आज 12/08/2022 शुक्रवार को गांवों में भोजली तिहार की धूम है । जहां ग्रामीण युवतियों द्वारा बड़े ही उत्साह से 7 दिवस तक भोजली दाई की सेवा के बाद भोजली विसर्जन का कार्यक्रम किया जाएगा. सिर पर भोजली को रखकर विसर्जन यात्रा निकाली जाऐगी और  नदी तालाब में इसे विसर्जित किया जाऐगा।इस त्योहार में ऐसी मान्यता है कि 7 दिन पहले भोजली की बोआई की जाती है. रोज शाम को भोजली गीत का आयोजन रखा जाता है और देवी की तरह पूजा-अर्चना की जाती है. इसके बाद राखी के दूसरे दिन इसे विसर्जित किया जाता है. गांव में बैगा की अगुवाई में गाजे-बाजे के साथ भोजली विसर्जन होता है, जिसे देखने के लिए पूरा गांव उमड़ता है.

No comments:

Post a Comment