4 अगस्त 2022 गुरुवार का सम्पूर्ण राशिफल
प्रस्तुति - 'मनितोष सरकार' (संपादक)
'हमसफर मित्र न्यूज'
मेष
आज का दिन आशाजनक लाभ दिलाएगा. किसी पुराने कार्य के पूर्ण होने पर उत्साह से भरे रहेंगे. खर्च कम रहने से आर्थिक बचत कर पाएंगे. घर में शांति बनी रहेगी.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय - घर से निकलते समय थोड़ा सा गुड़ खाकर पानी पी लें.
वृष:
आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर आज विशेष सतर्क रहें. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन केवल संभावनाओं पर आधारित रहेगा. धन लाभ की आशाएं जागेंगी, लेकिन अंत समय पर ढीली पड़ जाएगी. मित्रों का व्यवहार आज अनअपेक्षित ही रहेगा.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - आज आपको गायत्री मंत्र का जप करना चाहिए.
मिथुन:
आज का दिन लाभप्रद रहेगा. भ्रम में डालने वाली परिस्थितियां बनेंगी. काम-धंधा आरंभ में आशा से कम रहेगा. संध्या तक आशानुकूल धन लाभ होने से प्रसन्न रहेंगे. स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव आएगा, लेकिन इसका दैनिक कार्यां पर असर नहीं पड़ेगा. घर में शांति रहेगी.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - व्यापार में वृद्धि के लिए लक्ष्मी नारायण की पूजा आपको जरूर करनी चाहिए.
कर्क:
आज का दिन वृद्धिकारक रहेगा. आज प्रातः काल से ही मन में धन प्राप्ति की तिकड़म लगी रहेगी. धन कमाने का रास्ता गलत हो या सही इसका आपके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. विद्यार्थ एवं नौकरी पेशा जातक बेहतर प्रदर्शन करने पर सम्मान के पात्र बनेंगे.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय – गाय को चारा खिलायें.
सिंह:
आज के दिन आप अपनी बुद्धि बल से ही सफलता पा सकते हैं. किसी भी बात को धैर्य से सुनने की जगह तुरंत उत्तर देने से माहौल खराब होगा. नौकरी या व्यवसाय दोनों जगह श्रेष्ठ दिखाने की होड़ लगेगी. इसका परिणाम शून्य ही रहेगा. धन लाभ के लिय कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान देना होगा.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - माता दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए दो गुड़हल के पुष्प अर्पित करें.
कन्या:
आज का दिन अशांति से भरा रहेगा. धन लाभ किसी की खुशामद के बाद ही संभव है. मध्याह्न के बाद का समय चुनौती से भरा रहेगा. व्यस्ततापूर्ण जीवन रहेगा. कमाई के लिए दिन अच्छा है. कार्यां को छोड़ आराम करने का मन करेगा. घरेलू कार्यां में लापरवाही होने की संभावना है.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - आज आप किसी मंदिर में घड़ी का दान कर दीजिए.
तुला:
आज का दिन धन लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आज आप किसी अन्य की बातों में आकर हाथ आये लाभ से वंचित भी रह सकते हैं. यदि आज आप योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे तो सफलता की संभावना भी शत प्रतिशत रहेगी. विरोधी आपके आगे विफल रहेंगे.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - संतरी
उपाय – केले का पूजन करें.
वृश्चिक:
आज का दिन आपको मिला जुला फल देगा. कामकाज को लेकर दिन के आरंभ से मन में कोई गुप्त चिंता रहेगी. आज निवेश करने का फल दोगुना होकर आने वाले समय में अवश्य ही मिलेगा. मध्याह्न बाद धन लाभ होने से मन इच्छित कार्य पूर्ण करेंगे.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय - आज आप शालिग्राम जी की पूजा जरूर करें.
धनु:
सेहत सामान्य रहेगी. अधिकांश कार्य समय से पहले पूर्ण कर लेंगे. व्यवसाय के लिए आज अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी, जिससे लाभ की संभावनाएं बढ़ेंगी. सरकारी कार्य भी थोड़े बौद्धिक श्रम से बना लेंगे. परिजनों के साथ संबंधों में निकटता आएगी. छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय – संतों का आशर्वाद लें.
मकर:
खरीदारी करने का मन बनेगा. सहकर्मियों के भरोसे ना रहें. कार्य क्षेत्र पर छोटी सी चूक से बड़ा नुकसान होने की संभावना है. वाणी अथवा व्यवहार से किसी को ठेस ना पहुंचे. इसका ध्यान रखें.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय – भगवान का पूजन पीले कनेर पुष्पों से करें.
कुंभ:
आज के दिन आपका सार्वजनिक जीवन बेहतर बनेगा. दिखावे की मानसिकता रहने के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे. कार्य व्यवसाय को लेकर आज थोड़े लापरवाह रहेंगे. आज समय पर कोई काम नहीं आएगा.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय – केसर का तिलक करें.
मीन:
आज के दिन आप अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति कर सकेंगे. दिन का पहला भाग आनंद से व्यतीत करेंगे. सुख के लगभग सभी साधन उपलब्ध होंगे. परिजनों की इच्छा पूर्ति होने से संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. परंतु जल्दबाजी में गलत जगह निवेश भी हो सकता है. उत्तम भोजन का सुख मिलेगा.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय – केले का दान करें.
No comments:
Post a Comment