बेलटुकरी सरपंच को शपथ दिलाया गया
'नरेश जायसवाल' बिल्हा
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा / बिल्हा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम बेलटुकरी में सरपंच उपचुनाव 28 जून को संपन्न हुआ जिसमें राजकुमारी मन्नलाल नेताम ने विजयी प्राप्त किया था जिसका आज सचिव नंदकुमार साहू ने गोपनीयता की शपथ दिलाया जिसमे :- भुवन यादव ,अश्वनी यादव ,दिनेश ध्रुव मनीष यादव ,रमेश यादव व ग्रामवासियों के गरिमामयी उपस्थिति में शपथ लिया गया ।

No comments:
Post a Comment