NTPC सीपत राखड़ डेम से उड़ रहे राखड़ के रोकथाम एवं उसके प्रबंधन जिम्मेदार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, June 3, 2022



NTPC सीपत राखड़ डेम से उड़ रहे राखड़ के रोकथाम एवं उसके प्रबंधन जिम्मेदार

'राकेश खरे' 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





 NTPC सीपत के द्वारा निर्मित राखड़ डेम से समीप के ग्राम गतौरा, सुखरीपाली और आस-पास के गाँवो में राखड़ डेम से उड़ रहे राखड़ से लोगों का जीना मुश्कील हो गया है. राखड़ उड़ कर लोगों के घरो मे घुस रहा है, जिसके कारण लोगो का खाना पीना दुश्वार हो गया है। अधिक समय से राखड़ के सम्पर्क में आने से लोगो के स्वस्थ पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जैसे खासी, जुकाम, दमा, श्वास लेने में तकलीफ हो रही है और ज्यादा दिनो तक यही स्थिति रही तो लोगो मे फेफड़े का कैंसर होना चालू हो जायेगा और इन सभी का जिम्मेदारी NTPC सीपत प्रबंधन है जो लोगो को मरने कि स्थिति में छोड़ दिये है।


NTPC सीपत के गैर जिम्मेदारी के कारण लोगों में भारी आसतोष है और आंदोलन


के लिए उतारू हो गए है। NTPC सीपत राखड़ डेम से तह रहे राखड़ के रोकथाम एवं उसके प्रबंधन के NTPC सीपत को निर्देशित करने की कृपा करे जिससे लोगो कि समस्या का समाधान हो सके।

No comments:

Post a Comment