मेडिकल की पढ़ाई कर रही बिलासपुर मस्तुरी की छात्रा की कोटा राजस्थान में हत्या, पुलिस कर रही है जांच - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, June 9, 2022



 मेडिकल की पढ़ाई कर रही बिलासपुर मस्तुरी की छात्रा की कोटा राजस्थान में हत्या, पुलिस कर रही है जांच

'गणेशदत्त राजू तिवारी', मल्हार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए अपने बच्चों को बाहर बेहतर शिक्षा ग्रहण करने भेजा जाता है लेकिन आज के दौर में देखने को मिल रहा है कि लगातार आपराधिक घटनाएं इस दिशा में तेजी से बढ़ी है कुछ यही घटना बिलासपुर से शिक्षा ग्रहण करने राजस्थान कोटा गई छात्रा से भी घटित हुई जहां बिलासपुर यदुनंदन नगर की रहने वाली नाबालिक लड़की की राजस्थान कोटा के जंगल मे मिली लाश मिली है। परिजनों ने लड़की की हत्या की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि डेढ़ माह पहले ही नाबालिक मेडीकल एंट्रेंस के एग्जाम के लिए कोटा गई थी और दो दिन से लापता थी। राजस्थान के कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में हॉस्टल वार्डन ने नाबालिक के लापता होने कि सूचना दर्ज कराई थी।


बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम किसान जो हाल मुकाम यदुनंदन नगर बिलासपुर में रहते हैं। किसान की बेटी की राजस्थान कोटा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने गई थी नाबालिक 11 वीं पास करने के बाद डेढ़ महीना पहले ही कोटा गई थी, जहां वह एक हॉस्टल में रहकर कोचिंग कर रही थी, नाबालिक 2 दिन पहले कोचिंग के लिए सुबह निकली थी और कोचिंग नहीं पहुंची नाबालिक शाम तक हॉस्टल भी नही पहुची। नाबालिक के हॉस्टल नहीं पहुंचने पर हॉस्टल वार्डन ने स्थानीय पुलिस थाने में नाबालिक के लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी। दो दिन बाद जंगल में लड़की की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने लाश बरामद कर जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि नाबालिक बिलासपुर के यदुनंदन नगर की रहने वाली है।


दो दिनों से हॉस्टल से लापता थी नाबालिक


नाबालिक हाॅस्टल से दो दिनों से लापता थी। नाबालिक 6 जून को सुबह 7 बजे कोचिंग जाने के लिए हॉस्टल से निकली थी, लेकिन वह कोचिंग भी नहीं पहुंची,साथ ही वापस हॉस्टल भी नहीं गई थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हॉस्टल संचालक धमेंद्र ने जवाहर नगर थाने में दर्ज करवाई थी। जिसके बाद से पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही थी। नाबालिक का शव जवाहर सागर और बोराबास के जंगलों में मिलने की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।


नाबालिक के पिता खेती किसानी का काम करते है


नाबालिग के पिता बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जुनवानी के रहने वाले हैं वहां वे अपनी पुश्तैनी जमीन पर खेती किसानी का काम करते हैं नाबालिक का परिवार संपन्न परिवार है और बेटी के भविष्य के लिए पिता बिलासपुर के यदुनंदन नगर में रहकर बेटी और छोटे बेटे की शिक्षा दीक्षा करवा रहे थे मृत नाबालिक मेडिकल के एंट्रेंस एग्जाम के लिए कोटा गई थी।


गुजरात के युवक पर पुलिस को हत्या करने का है शक


जानकारी के मुताबिक गुजरात निवासी यह लड़का 4 जून को कोटा पहुंचा था, जिसके बाद वह एक होटल में रुका हुआ था। नाबालिक 5 जून को भी इस लड़के से मिली थी,साथ ही 6 जून को भी मृतका जिस होटल में लड़का रुका हुआ था, वहां गई थी। नाबालिक मृतिका रिसेप्शन पर काफी देर बैठी रही और बाद में लड़के के साथ रेंटल की बाइक टैक्सी से कोटा शहर से निकल गई, जिसे वह लड़का चला कर निकला था। वे रावतभाटा रोड पर बोराबास और जवाहर सागर के जंगल में जाते दिखे। बाद में लड़का बाइक टैक्सी को लेकर सीधा नयापुरा पहुंचा और वहां से अहमदाबाद का टिकट लेकर रवाना हो गया। पुलिस को लड़के के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है। उसने रेंटल की बाइक टैक्सी ली थी, उसके मालिक को ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड जमा कराया था। आधार कार्ड के अनुसार लड़का बालिग बताया जा रहा है।


साभार - S भारत न्यूज की सौजन्य खबर

No comments:

Post a Comment