कोरोनाकाल की मजदूरी भुगतान नहीं, मजदूर लगा रहे नगर पंचायत का चक्कर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, June 6, 2022

 

कोरोनाकाल की मजदूरी भुगतान नहीं, मजदूर लगा रहे नगर पंचायत का चक्कर

'गणेशदत्त राजू तिवारी', मल्हार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



मल्हार:नगर पंचायत मल्हार के कोरोना काल के समय प्रवासी मजदूरों को कोरोनटाईन सेंटर बना कर नगर पंचायत मल्हार की देखरेख में किया गया। कोरोना काल के ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य करने वाले महिला  मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है।

 नगरपंचायत मल्हार के कोरोना काल के महिला मजदूरों ने कलेक्टर, एसडीएम एवं सीएमओ नगर पंचायत मल्हार के नाम सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया है कि महिला मजदूरोँ ने कोरोना काल काल के समय कोरोनटाईन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूर भाई बहनों के लिए कोरोनाकाल में भोजन बनाने का काम किए हैं। यहां काम करने के बाद भी अब तक भुगतान नहीं किया गया है। इन मजदूरों को नगर पंचायत के द्वारा करीब ढाई लाख रुपये का भुगतान किया जाना है, लेकिन अब तक अप्राप्त है।

 मजदूरी के लिए मजदूर कई बार नगर पंचायत मल्हार का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष द्वारा रुपये देने के लिए घुमाया जा रहा है।

मजदूरों ने नगर पंचायत मल्हार के अध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पहले मजदूरी भुगतान के लिए सभी मजदूरों से पैसा दिलाने का आश्वासन दिया।  बावजूद अभी तक भुगतान नहीं किया गया। अब मजदूरों को पहचानने से भी इंकार कर दिया। सभी मजदूरों ने कलेक्टर से मजदूरी दिलाने की गुहार लगाई है। भुगतान नहीं होने की स्थिति में सभी मजदूर अपने पूरे परिवार के साथ कलेक्टोरेट में भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी थी। इस संबंध में नगर अध्यक्ष मल्हार अनिल कैवर्त से संपर्क किया गया, अध्यक्ष का कहना है कि सभी व्यपारियो एंवं मजदूरों को एक साथ भुगतान किया जाना पर मल्हार वर्तमान सीएमओ द्वारा आनाकानी किया जा रहा है,इस कारण भुगतान में विलंब हो रहा है इसका जल्दी निराकरण किया जाएगा और पंद्रह दिन या महिने भर मे भुगतान करने का प्रयास रहेगा।

मल्हार नगर पंचायत के वर्तमान सीएमओ का कहना है मल्हार अध्यक्ष द्वारा मेरे ऊपर झूठा आरोप जा रहा है ।मैने मजदूरों सहित छोटे व्यपारियो का चेक बनवाया दिया है जिसमें मल्हार अध्यक्ष अनिल कुमार कैवर्त द्वारा भुगतान चेक में हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया गया,जिसके कारण मजदूरों और छोटे व्यपारियो का भुगतान रूक रहा है। कोरोनाकाल के समय नगर के ही होलसेल दुकान में खरीद किया गया था जिसकी  बिलींग राशि  में गडबडी दिखाई दे रहा है जिसकी जांच किये बगैर मै भुगतान करने से इंकार कर दिया किया।बाकी के मजदूरों सहित छोटे व्यपारियो का चेक बनाकर अध्यक्ष महोदय को हस्ताक्षर के जनप्रतिनिधियों के सामने दिया गया पर अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षर करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया गया। जिसके कारण मजदूरों को भुगतान के लिए बार बार नगर पंचायत एसडीएम कार्यालय का चक्कर लगाना पड रहा है।

वहीं महिला मजदूरों का स्पष्ट रूप से कहना है कि वर्तमान सीएमओ ने अपना काम कर दिया पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार कैवर्त अपने कमीशन के चक्कर में हम गरीब मजदूरों का हक मार रहा है इसलिए हमारे चेक में हस्ताक्षर नही कर रहा है।अगर हम मजदूरों का भुगतान जल्द नही किया गया तो हम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उपस्थित होकर अध्यक्ष के खिलाफ आवेदन पेश करेंगे और अध्यक्ष का बहिष्कार करेंगे।

No comments:

Post a Comment