नशे में धुत्त बोलेरो चालक ने रात को मचाया तांडव स्कूटी सवार और बाईंक को रौंदा,पार्षद पुत्र की मौत
'हमसफर मित्र न्यूज'
जशपुर मुनादी।। बग़ीचा से बड़ी खबर आ रही है, यहां बीती रात को एक बोलेरो वाहन के चालक ने एक स्कूटी और मोटरसाइकिल को रौंद दिया है। जिसमे एक किशोर की मौत होने की खबर है।इस घटना में 4 लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है ।
जो जानकारी मिल रही है उस अनुसार रात्रि 10 बजे के करीब एक युवक अपनी बोलेरो वाहन से तेज रफ्तार से बस स्टैंड के पास ही सड़क पर आया, जिसे चालक बहुत ही लापरवाही पूर्वक चला रहा था, जिसने एक स्कूटी और मोटरसाइकिल को रौंद दिया, जिसमे स्कूटी सवार पार्षद पुत्र की मौत की खबर है, वहीं तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है की बोलेरो चालक शराब के नशे में धुत्त था। और वाहन तेज रफ्तार से चलाते हुए, सामने से आ रहे स्कूटी और मोटरसाइकिल को रौंदते हुए पार कर गया। घटना इतनी विदारक थी कि लोग घटना देखकर सहम गए।
बोलेरो जहां मोटरसाइकिल को तेज टक्कर मारी वही स्कूटी के ऊपर बोलेरो पूरी चढ़ गई, खबर लिखे जाने तक बग़ीचा नगर पंचायत के कांग्रेस पार्षद कांति कायस्थ के पुत्र की मृत्यु होना बताया जा रहा है। बाकी तीन घायलों को गहन इलाज के लिए अम्बिकापुर रिफर किया गया है।

No comments:
Post a Comment