लिंगियाडीह में आज शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजा अर्चना से शुरू किया गया
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । अध्यक्ष ज़हूर अली ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल लिंगियाडीह में आज दिनांक 16 जून 2022 को शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजा अर्चना से शुरू किया गया। इस अवसर पर संभागीय कार्यालय से संयुक्त संचालक महोदय प्रशांत राय एवं जी डी गर्ग सहायक संचालक खेल एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष जहूर अली,शाला के प्राचार्य डा.एम.के .मिश्रा एवं शाला के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया एंव शाला प्रवेशोत्सव अभियान का प्रारंभ कराया गया एवं पुस्तक वितरण किया गया और बच्चों को आगे सत्र में एक चुनौती भरे सत्र में बच्चों को किस तरह से आगे बढ़ना है और अपने शाला का नाम रोशन करना है अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है बच्चों को केवल पढ़ाई नहीं बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया ।बच्चों को आशीर्वचन दिया गया साथ ही मुख्यमंत्री जी के संदेश को भी पढ़ कर सुनाया गया।
No comments:
Post a Comment