विश्व योग दिवस के अवसर पर बिल्हा थाना परिसर में किया गया नक्षत्र वाटिका का जीर्णोद्धार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, June 22, 2022




 विश्व योग दिवस के अवसर पर बिल्हा थाना परिसर में किया गया नक्षत्र वाटिका का जीर्णोद्धार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिल्हा । विश्व योग दिवस के अवसर पर थाना बिल्हा मे पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन लाल डांगी एवं उ०म०नि० / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, अति. पु. अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं अति. पु.अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा अति. पु. अधीक्षक चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्ग दर्शन में बिल्हा थाना प्रभारी श्री पारस पटेल एवं समस्त थाना स्टाफ बिल्हा एवं बिल्हा के नागरिको के अथक प्रयास एवं परिश्रम से सार्वजनिक नक्षत्र वाटिका का जीर्णोद्धार कार्यक्रम किया गया।


कार्यक्रम की शुरूआत उ०म०नि० / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने.


नक्षत्र वाटिका मे 27 नक्षत्रों के अनुसार तथा दिशा अनुरूप एवं थाना परिसर मे 101 पौधारोपण कर नक्षत्र वाटिका का जीर्णोद्धार किया गया तथा बिल्हा स्टाफ द्वारा अगामी 15 जुलाई 2022 को 1001 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।


> पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए थाना के मंदिर परिसर मे सार्वजनिक प्यूरीफायर वाटर कूलर लगाया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन किया गया तथा थाना परिसर में स्थित पुलिस फैमली क्वार्टर के लिए पानी व्यवस्था एवं अस्थाई रोड की व्यवस्था की गई।


> पुलिस थाना बिल्हा के द्वारा थाना मे रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस थाना बिल्हा स्टाफ एवं बिल्हा के नागरिको द्वारा मिलकर थाने मे 50 से अधिक लोगो द्वारा रक्त दान किया।


> थाना परिसर मे स्थित थाना मंदिर, नक्षत्र वाटिका,बाउड्रीवाल का रंगरोगन कर लाईट की व्यवस्था की गई तथा मनोरजन एवं खेलकुद के लिए ग्राउण्ड का निर्माण किया गया है।


> बिल्हा शहर की चाक चौबंध व्यवस्था को बनाये रखने मुख्य चौक चौराहो व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र मे सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की गई है।

No comments:

Post a Comment