सड़क पर गिरा टैंकर से आयल, फिसलकर बाइक सवार होते रहे चोटिल - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, May 2, 2022



 सड़क पर गिरा टैंकर से आयल, फिसलकर बाइक सवार होते रहे चोटिल

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बोड़ला। रविवार तड़के चार बजे के बाद चिल्फी थाना क्षेत्र के नागमोड़ी घाट एनएच 30 में चिल्फी घाट से उतर रहे टैंकर से सड़क पर आयल गिरने से घाटी क्षेत्र के 4 से 5 किलोमीटर के क्षेत्र में फिसलन की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं बाइक सवार घाटी में पड़े आयल से फिसल कर गिर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर चिल्फी थाना प्रभारी बृजेश सिन्हा के निर्देशन में डायल 112 एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच व्यवस्था को संभाल लिए थे।


डायल 112 के आरक्षक हसनैन खान व चालक दुभित साहू ने बताया कि रविवार सुबह 4 बजे के आसपास सूचना प्राप्त हुई कि घाटी क्षेत्र में आयल गिरने से आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है। घाटी क्षेत्र में चिल्फी की ओर से 4 से 5 किलोमीटर के बाद किसी टैंकर से आयल गिरकर सड़क पर बिखर गया था। टैंकर चालक जिससे गाड़ियों का आना जाना मुश्किल हो गया है। वही आयल गिरने की जानकारी चालक को नहीं हुआ फलस्वरुप चिल्फीघाटी क्षेत्र में 4 से 5 किलोमीटर क्षेत्र में पूरे सड़क आयल से तर बतर हो गया।


वन-वे हो गई थी घाटी की सड़क


सड़क पर आयल गिरने से घाटी क्षेत्र का रोड लगभग वन-वे हो गया था। दोपहर 11 बजे तक सिर्फ गाड़ियां बमुश्किल चढ़ रही थी। घाटी क्षेत्र में गाड़ियां उतर नहीं पा रही है , उतरते समय मोटरसाइकिल कार जीप के अलावा बड़ी गाड़ियां को भी घाट उतरते समय मुश्किल हो रही है। इसलिए जबलपुर की ओर से आनेवाली गाड़ियां सुबह 4 बजे से 11 बजे तक फंसी रही। इस तरह घंटो घाटी क्षेत्र वन-वे हो गया था।चिल्फी प्रभारी बृजेश सिन्हा ने बताया की आयल गिरने की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय होकर यातायात व्यवस्था को संभालने में लग गई थी। सड़क पर बिखरी आयल के कारण यातायात बहाल करने के लिये सड़क पर मुरुम मिट्टी डाली गई। पहले से टैंकर से गिरा आयल 4 से 5 किलोमीटर के दायरे में सड़क पर फैल गया है, जिससे यातायात व्यवस्था कुछ हद तक के अवरुद्घ हो गया। हालांकि जल्द ही पुलिस के जवानों के द्वारा व्यवस्था कर यातायात व्यवस्था बहाल कराया गया।

No comments:

Post a Comment