महिला टीटीई की दबंगई, टिकट चेकिंग के दौरान पकड़ा यात्री का कालर, हुआ बवाल - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, May 4, 2022

 

महिला टीटीई की दबंगई, टिकट चेकिंग के दौरान पकड़ा यात्री का कालर, हुआ बवाल

'हमसफर मित्र न्यूज' 



 पटना जंक्‍शन पर इन दिनों सघन टिकट चेकिंग अभियान चल रहा है। इसमें कई टीटीई तो बिना टिकट यात्रा करने वालों से जुर्माना वसूलने में लगे रहते हैं तो कुछ लोग इसकी आड़ में अपनी जेब भरने का जुगाड़ भी लगाते रहते हैं।

 

पटना। दानापुर मंडल के पटना जंक्शन पर मंगलवार को टिकट मांगने पर यात्रियों व टिकट निरीक्षकों में भिड़ंत हो गई। टिकट नहीं दिखाने पर एक महिला टिकट निरीक्षक द्वारा यात्री का कालर पकड़े जाने पर सारे यात्री एकजुट हो महिला टिकट निरीक्षक को दौड़ा दिया। इसके बाद यात्रियों की भीड़ टिकट संग्राहकों के रूम में घुसकर हंगामा करना शुरू कर दिया। आक्रोशित यात्री मारपीट पर उतारु हो गए। हंगामा होते देख आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई। 


यात्रियों ने लगाया टिकट चेकिंग स्‍टाफ पर दुर्व्‍यवहार का आरोप 


आक्रोशित यात्रियों ने बताया कि आए दिन पटना जंक्शन पर टिकट जांच के नाम पर भोले-भाले यात्रियों के साथ मारपीट की जाती है। टिकट निकालने में विलंब होने पर टिकट निरीक्षकों द्वारा दुर्व्‍यवहार किया जाता है। आज भी टिकट रहने के बावजूद यात्रियों के साथ मारपीट की गई। सभ्रांत यात्रियों का कालर पकड़कर उन्हें पैसे के लिए बेइज्जत की जाती है। यात्री की पिटाई होते देख सारे यात्री एकजुट हो हंगामा करने लगे। काफी देर तक आरपीएफ व जीआरपी के जवानों व अधिकारियों द्वारा समझाया गया तब जाकर मामला शांत हुआ।

No comments:

Post a Comment