घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड कर जान से मारने की धमकी देने वाले 02अन्य आरोपी गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, May 3, 2022

 

घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड कर जान से मारने की धमकी देने वाले 02अन्य आरोपी गिरफ्तार

भेजा गया न्यायिक रिमांड पर आरोपी 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



1. अजीत बेक उर्फ अजीत  पिता फेल्मेंट बेक उम्र 21 वर्ष सा. कृष्णा नगर

मानिकपुर चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला - कोरबा (छ0ग0)

2.राहुल पटेल पिता राकेश पटेल उम्र 18 वर्ष साकिन मुड़ापार एसईसीएल शॉपिंग सेंटर के पीछे चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला - कोरबा (छ0ग0)


           सीएसईबी कॉलोनी निवासी एक महिला ने चौकी रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी सोमू अग्रवाल, अमन परवेज, राहुल पटेल,अंजीत देय एवं अन्य के द्वारा दिनांक 28.04.2022 को दोपहर 04.00 बजे उनके घर में घुसकर प्रार्थिया की 16 वर्षीय नाबालिक लडकी से अश्लील गाली गुप्तार कर मारपीट कर, जान से मारने की धमकी दिया गया है ,जिस पर चौकी रामपुर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 407 / 2022 धारा 451, 452,354,294,323, 506, 34 भादवि  08 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत प्रकरणविवेचना में लिया गया था ।

       पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, थाना प्रभारी कोतवाली रामेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन पर लगातार आरोपियो का तलाश किया जा रहा था ,प्रकरण के मुख्य आरोपी सोमू अग्रवाल को पूर्व में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था , आरोपी अजीत बेक और राहुल पटेल को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

उक्त कार्यवाही में  निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव,

सउनि गजेन्द्र शर्मा, प्र.आर. 200 रामस्वरुप चन्द्रा, आरक्षक राकेश कर्ष, संदीप भगत, जितेन्द्र सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment