शर्मनाक: सगे भाई ने दो सगी बहनों से दुष्कर्म के बाद मां पर भी डाला हाथ, गिरफ्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'
खून के रिश्ते कलंकित करने वाला एक सनसनीखेज घटना सदर थाना क्षेत्र के न्यू आजाद बस्ती में हुई. आरोपी युवक मिकाइल मियां का 19 वर्षीय पुत्र हुसैन अंसारी ने अपनी दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म करने के बाद सगी माँ को भी शिकार बनाने का प्रयास किया. आरोपी की माता की शिकायत पर महिला थाना की पुलिस ने दुष्कर्मी हुसैन अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले पर महिला थाना कांड संख्या 10/22 में आरोपी के विरुद्ध पोस्को एक्ट व दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.
घटना के संदर्भ में बताया गया कि दुष्कर्म का आरोपी हुसैन अंसारी मोटर गैरेज में मैकेनिक का कार्य करता है. विगत तीन वर्षो के दौरान अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बहन व बड़ी बहन के साथ से कई बार दुष्कर्म कर चुका है. बताया गया कि मंगलवार की देर शाम आरोपी की 19 वर्षीय बड़ी बहन स्नान कर रसोई घर जा रही थी. घर पर ही दुष्कर्मी ने घात लगाकर उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश की. मौके पर पहुंची उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बहन ने बीचबचाव किया और चाकू का भय दिखाकर उसे पीछे हटने पर विवश किया. माता के हस्तक्षेप करने पर आरोपी हुसैन मां के ही साथ अश्लील हरकतें करने लगा. विरोध करने पर घर के सभी परिजनों का मर्डर करने की भी धमकी दी. दो तीन वर्षों से चले आ रहे सगे भाई द्वारा बहन का यौन शोषण को परिजन अब बर्दाश्त नहीं कर सके. बुधवार को स्थानीय महिला थाना में आरोपी की माता ने मामला दर्ज कराकर न्याय व सुरक्षा की मांग पुलिस से की है. इस संदर्भ में महिला थानेदार जोस्फीना हेम्ब्रम ने बताया कि आरोपी की माता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

No comments:
Post a Comment