ग्राम गोढ़ी में जनजागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न, विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत किया गया ग्रामीणों को जागरूक
'मनितोष सरकार' (संपादक)
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा : बिल्हा क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी में जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायाधीश द्वारा गांव के जनताओं को कानूनी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुरुआत गांव के वरिष्ठ नागरिक श्री मिठाईलाल तिवारी द्वारा न्यायाधीश माननीय श्रीमान श्याम कुमार साहू सर को श्रीफल भेंट कर शुभारंभ किया गया है। इस बीच गांव के सरपंच राजेश मनहर, पंच चेतराम निषाद सहित 40-50 लोग उपस्थित रहे। वहीं बिल्हा न्यायालय कार्यालय से नायाब नजीर सुख सागर कौशिक एवं बाबू चंद्रशेखर तिवारी उपस्थित रहकर कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया। कार्यक्रम के समापन में अध्यक्ष/व्यवहार न्यायाधीश द्वारा ग्राम के सरपंच को सर्वशिक्षा कानून पुस्तक एवं गांव के समस्त महिला पुरूषों को पंपलेट वितरण किया गया है।



No comments:
Post a Comment