कच्ची शराब बेचने वाला ग्रामीण को पुलिस ने भेजा जेल
'हमसफर मित्र न्यूज'
तखतपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छिरहापारा के दो घरों में अवैध रूप से कच्ची शराब बेच रहे ग्रामीण को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। तखतपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छिरहापारा निवासी तुला राम धुरी पिता बिसउहा राम धुरी (26) अपने घर में अवैध रूप से कच्ची शराब बेच रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर 12 लीटर कच्ची शराब जब्त कर लिया है। ग्रामीण के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34,2 क के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वहीं एक अन्य मामले में ही छिरहापारा निवासी सुनीता बंजारे पति निरंजन बंजारे उम्र (36) अपने घर मेंं अवैध रूप कच्ची शराब बेच रही थी। पुलिस को सूचना मिलने पर घर में दबिश देकर चार लीटर कच्ची शराब जब्त कर लिया है। मामले में आरोपित महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34,1 क के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

No comments:
Post a Comment