शहर के पिछड़ी बस्तियों में रहने वाले बच्चो का रामा मैग्नेटो मॉल में चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, April 27, 2022

 शहर के पिछड़ी बस्तियों में रहने वाले बच्चो का रामा मैग्नेटो मॉल में चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 

रामा मैग्नेटो मॉल की तरफ से भी किया गया पुरस्कृत 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर । विश्वाधारंम संस्कार शाला के नन्हे नन्हे बच्चो को आज मैग्नेटो मॉल बिलासपुर में आयोजित जूनियर कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता  में आमंत्रित किया गया, ज्ञात हो पहली बार ऐसा हुवा की इतने बड़े मॉल में शहर के पिछड़ी बस्तियों के बच्चो को आमंत्रित किया गया। रामा मैग्नेटो मॉल में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जरूरतमंद बच्चों को मॉल परिसर में बुलाकर उनके द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से अपना हुनर दिखाने का मौका दिया गया। इस प्रतियोगिता में अपनी कल्पना के अनुसार सभी बच्चो के द्वारा चित्रकला बना कर प्रदर्शित किया गया।ज्ञात हो यह बच्चे घुमंतु है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण यह बच्चे पूर्व में भिक्षा वृत, पन्नी कबाड़ी उठाने का काम किया करते थे किंतु संस्कार शाला से जुड़ने के बाद यह बच्चे अब ऐसे सभी गतिविधियों से दूर होकर शिक्षा के साथ संस्कार वान बन रहे है।


संस्कार शाला की संस्थापिका सुश्री रंजीता दास ने बताया उनके द्वारा विगत 172 दिनों से चार अलग अलग झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले 233 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिया जा रहा है। सही नियत और निस्वार्थ भाव से किया गया कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाता। आज पहली बार इतने बड़े शॉपिंग मॉल में पहुंच कर बच्चे बेहद खुश और उनके चेहरे में एक अलग ही मुस्कान थी मानो घर से दूर किसी और दुनिया में आ गए हो, चंद्रकांत साहू जी ने बताया बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और नन्हे नन्हे बच्चों के प्रयासो की जितनी सराहना की जाय कम है। बच्चों के जीवन को सही दिशा देने से समाज एवं देश का भी विकास होगा।

सभी बच्चों को रामा मैग्नेटो मॉल की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया ,सभी बच्चो को उपहार में प्रमाण पत्र, कलर पेंसिल, सीस ,रबर,पेन एवम स्वल्पाहार भेंट की। इस कार्य में जरनल मैनेजर संजीव तिवारी, रीना कौशिक ,गुलशन, चुन्नी मौर्य, डी. बी. गंगोली जितेंद्र साहू एवम गोपाल कश्यप का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment