विशालकाय मछली के पेट से जिंदा बाहर निकला शख्स, बताया पेट के अंदर क्या-क्या देखा? - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, April 2, 2022

 

विशालकाय मछली के पेट से जिंदा बाहर निकला शख्स, बताया पेट के अंदर क्या-क्या देखा?

'हमसफर मित्र न्यूज' 


समुद्र की दुनिया काफी बड़ी है. यहां रिकॉर्ड में मौजूद जितने जीव हैं, उनसे कई गुना ज्यादा जानवर पाए जाते हैं. हर जानवर का अपना एक इतिहास और अपनी एक खासियत है. समुद्र में कई विशालकाय जीव भी रहते हैं. अगर गलती से इंसान इनकी पकड़ में आ जाएं, तो जान मचना नामुमकिन है. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने ऐसे ही विशाल जानवर की गिरफ्त में आने के बाद अपनी जान बचने की कहानी लोगों के साथ शेयर की है. ये शख्स एक व्हेल के पेट से जिंदा बाहर निकला है.


व्हेल मछलियां समुद्र की गहराई में रहती हैं. आमतौर पर शांत मानी जाने वाली ये मछलियां लोगों से दूर ही रहती हैं. शार्क को इंसानों पर मौका मिलते हमला करते हुए देखा गया है लेकिन व्हेल ऐसा काफी कम करती हैं. हालांकि, वो भी जानवर हैं और उनके स्वभाव के बारे में कोई भी प्रिडिक्शन गलत ही होगा. ऐसे में कई बार व्हेल भी इंसानों पर हमला कर देते हैं. ऐसे ही एक अटैक से बचकर निकले शख्स ने अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया. शख्स ने बताया कि कैसे उसे समुद्र में एक व्हेल निगल गई थी. लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी और वो सीधे व्हेल के पेट से बाहर निकल आया.


सीधे चला गया पेट के अंदर

शख्स की पहचान 57 साल के लॉबस्टर डाइवर माइकल पैकर्ड के तौर पर हुई. माइकल कई सालों से समुद्र में गोता लगाकर अजीबोगरीब जानवर पकड़ता है. इन्हें पकड़ने के बाद मार्केट में बेचकर अच्छा ख़ासा पैसा भी कमाता है. कुछ समय पहले माइकल ने एक विशालकाय केंकड़े को पकड़ा था. इसके बाद से ही उसका नाम लॉबस्टर डाइवर पड़ गया था. लेकिन इस बार जब वो समुद्र में अजीबोगरीब जानवर की तलाश में उतरा तो सीधे एक व्हेल के पेट में चला गया. उसपर समुद्र में किसी जानवर ने अटैक कर दिया था. जब उसे होश आया, तब पता चला कि वो एक व्हेल के पेट में है.

No comments:

Post a Comment