बिजली बिल जमा करने के लिए रुपये मांगने पर आंखों में मिर्च पावडर डालकर पीटा, जुर्म दर्ज - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, April 29, 2022



 बिजली बिल जमा करने के लिए रुपये मांगने पर आंखों में मिर्च पावडर डालकर पीटा, जुर्म दर्ज 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर। बिजली बिल जमा करने के लिए रुपये मांगने पर बड़े भाई ने आंखों में मिर्च पावडर डालकर पीटा, छाेटे भाई ने अस्पताल में इलाज कराने के बाद सरकंडा थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बिलासपुर। बिजली बिल जमा करने के लिए स्र्पये मांगने पर बड़े भाई ने छोटे भाई की आंखों में मिर्च पावडर डालकर पिटाई कर दी। मारपीट के बाद घायल ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सरकंडा के बंधवापारा में रहने वाले सोहन खांडे रोजी-मजदूरी करते हैं। बुधवार की रात आठ बजे वे काम से लौटे।


इसके बाद वे अपने बड़े भाई लोकेश और छोटे भाई बलराम खांडे से बिजली का बिल जमा करने के लिए स्र्पये मांगे। स्र्पये नहीं देने पर उन्होंने मीटर से अपने भाइयों का कनेक्शन काट दिया। इस पर लोकेश ने उनकी आंखों में मिर्च का पावडर डालकर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान उसकी पत्नी गिरजा, छोटा भाई बलराम और उसकी पत्नी सहोद्रा ने भी मारपीट की। सोहन की बहन इंदु और मां सुमित्रा ने बीच-बचाव किया। उपचार के बाद सोहन ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment