मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सभा को सफल बनाना हर कांग्रेसी की जिम्मेदारी:अर्जुन तिवारी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, March 31, 2022



 मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सभा को सफल बनाना हर कांग्रेसी की जिम्मेदारी:अर्जुन तिवारी

'गणेशदत्त राजू तिवारी' 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


सक्तीः एक अप्रैल को स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी के जयंती के शुभ अवसर पर मूर्ति अनावरण पर सभा आयोजित की गई है जिसमें अधिक से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ता भाग ले और इसकी जिम्मेदारी हर कांग्रेसी कार्यकर्ता को लेनी होगी तभी हम एक सफल सभा कर पाएंगे। मेरा प्रयास होगा की हर कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत करें। उक्त विचार वंदना इंजीनियरिंग में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रदेश के महामंत्री एवं जिले के प्रभारी अर्जुन तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनने के पश्चात और शक्ति जिला बनने पर पहली बार शक्ति आगमन हो रहा है इसलिए पूरे जांजगीर-चांपा जिला के प्रत्येक विकास खंडों से बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता को भाग लेने का अवसर मिला है, सभा को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के पास जो व्यवस्था उपलब्ध हो रहा है उसके अलावा कांग्रेश कार्यकर्ता स्वयं अपने व्यवस्था से सभा स्थल पर पहुंचे और सभा को सफल बनाने में अपना योगदान दें इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया। सभा को पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, श्रीमती शेषराज हरबंश, प्रवीण पाण्डेय, गुलजार सिंह, श्री मनहरन राठौर, श्रीमती गीता देवांगन, अंकित सिंह सिसोदिया, देवेश कुमार सिंह, डी आर यादव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष गण त्रिलोक चंद जायसवाल, कन्हैया कंवर, संतोष शर्मा, कुशल कश्यप, श्रीमती कुसुमलता अजगल्ले, रविंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी व आभार कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने किया। बैठक में शाश्वत धर दीवान, आनंद अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, कुसुम यादव, टेकचंद्र चंद्रा, नरेश गेवाडिन, दिनेश शर्मा अन्नपूर्णा, अनुभव तिवारी, राइस किंग खूंटे, अलका जायसवाल, नैन अजगल्ले, जागेश्वर सिंह राज, महबूब खान, विजया जायसवाल, नागेंद्र नामदेव, अमित राठौर, दिनेश राठौर, तनवीर कुरैशी, गुलाबुद्दीन खान, सहसराम कर्ष, युगल किशोर बंजारे, कमल किशोर साहू, अभिषेक स्वर्णकार, किशन सोनी, रामराज्य पाण्डेय, रज्जाक खान, रमेश आनंद सेवादल, छोटू दास महंत, कौशिल्या कमलेश, रिक्की सेवक, लखन चंद्रा, सत्यप्रकाश महंत, घसीयाराम राम महंत, टेकचंद्र चंद्रा, राजीव जायसवाल, धनंजय पटेल, रामप्यारे सिदार, हीरालाल चौहान, संतोष सोनी, मनीष राठौर, संतोष यादव, अमित यादव, रज्जाक खान, गेवेंद्र कुमार देवांगन, प्यारेलाल पटेल, रूपनारायण साहू, श्याम कश्यप, राज सिंह, लछन कुमार शतरंज, भुवन लाल जांगड़े, कमल शर्मा, राजकुमार चंद्रा सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment