सूचना शिविर के माध्यम से लोगों तक पहुँच रही है शासकीय योजनाओं की जानकारी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, March 8, 2022



 सूचना शिविर के माध्यम से लोगों तक पहुँच रही है शासकीय योजनाओं की जानकारी

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर 08 मार्च 2022। जनसंपर्क विभाग के सूचना शिविर एवं छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाई जा रही है। आज इस शिविर का आयोजन बिल्हा विकासखण्ड के गाँव टेकर में हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों ने रुचि से छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं सूचना शिविर के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। शिविर में प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आम जनता के हित में अनेक निर्णय लिये हैं इसका लाभ प्रदेश के सभी वर्गों के नागरिकों को मिल रहा है।

शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। हाट बाजार में आए ग्रामीण श्री हरिश ने कहा कि राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि गोधन योजना के माध्यम से भी पशुपालकों को प्रोत्साहन मिल रहा है। श्री मनोज ने बताया कि सरकार ने गोधन न्याय योजना शुरू किया है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिली है। श्रीमती कविता साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महिलाओं की बेहतरी के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित की हैं। शिविर में श्रीमती मोनिका साहू, श्रीमती उर्मिला बाई, श्री शेख सलीम, श्रीमती रेखा बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment