महुआ बीनने गए एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, March 31, 2022




महुआ बीनने गए एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत 

'विनोद पटेल' 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 धरमजयगढ़ – रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। कापू थाना क्षेत्र के चाल्हा के आश्रित गांव धवाईडांड में तीन लोगों की लाश मिली है। जिसमें हत्या करने की संदेह लग रहा है। मृतक में महिला पुरुष एवं एक बच्ची है। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक महुआ बीनने रात को ही चले गए थे। वहीं पर इनकी हत्या हुई है। सुबह ग्रामीणों ने जब लाश को देखी तो घटना की सूचना परिजनों द्वारा थाने में दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी कापू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा भी रायगढ़ से वापस आकर मौके पर पहुंच चुके हैं।

No comments:

Post a Comment