भारतीय मूल की शेफाली राजदान नीदरलैंड में अमेरिकी राजदूत नामित - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, March 14, 2022

 

भारतीय मूल की शेफाली राजदान नीदरलैंड में अमेरिकी राजदूत नामित

'अरविन्द तिवारी' 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


वाशिंगटन - अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भारतीय मूल की कश्मीरी पंडित शेफाली राजदान दुग्गल (50 वर्षीया) को नीदरलैंड में अपना राजदूत नामित किया है। व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि प्रवासी भारतीय शेफाली एक अनुभवी राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। वे महिला अधिकार अधिवक्ता और मानवाधिकार प्रचारक हैं। उनकी यूनाइटेड स्टेट्स होलोकॉस्ट मेमोरियल म्यूज़ियम काउंसिल के लिये पूर्व में राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त की जा चुकी हैं और एक पश्चिमी क्षेत्रीय सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं। सिनसिनाटी, शिकागो, न्यूयॉर्क और बोस्टन में पली-बढ़ीं शेफाली राजदान दुग्गल ह्यूमन राइट्स वॉच की सैन फ्रांसिस्को समिति और वेक फ़ॉरेस्ट यूनिवर्सिटी लीडरशिप एंड कैरेक्टर काउंसिल की सदस्य हैं और एमिली की लिस्ट के लिये राष्ट्रीय निदेशक मंडल में कार्यरत हैं। शेफाली कई नागरिक पुरस्कारों से सम्मानित हैं , जिसमें यूएस होलोकॉस्ट मेमोरियल म्यूजियम द्वारा वेस्टर्न रीजनल लीडरशिप अवार्ड , कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली द्वारा कम्युनिटी हीरो और नेशनल डायवर्सिटी काउंसिल द्वारा कैलिफोर्निया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक के रूप में सम्मानित किया जाना शामिल है। राजदान ने मियामी विश्वविद्यालय (ऑक्सफोर्ड , ओएच) से जनसंचार में बीएस और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से मीडिया ईकोलॉजी में एमए किया है।शेफाली राजदान दुग्गल ने बिडेन के लिये महिलाओं की राष्ट्रीय सह-अध्यक्ष और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी में उप राष्ट्रीय वित्त अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। भारतीय मूल की शेफाली राजदान दुग्गल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के वर्ष 2008 के चुनाव अभियान में सक्रिय थीं। इसके अलावा उन्होंने हिलेरी क्लिंटन के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में भी उत्तरी कैलिफोर्निया संचालन समिति में अहम भूमिका निभायी थी।

No comments:

Post a Comment