आईजी रतनलाल डांगी व अभिनेता अखिलेश पांडे को अपने बीच पाकर युवाओं में उत्साह की लहर दौड़ी
'मनितोष सरकार' (संपादक)
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में युवाओं के द्वारा पुलिस व सेना की भर्ती के लिए आर्मी मैन किशन सिंह के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है और इस प्रशिक्षण शिविर में आज बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी व अभिनेता अखिलेश पांडे युवाओं को प्रेरित करने के लिए पहुंचे इस दौरान युवाओं ने जब आईजी रतन लाल डांगी को अपने बीच पाया तो वह उत्साह से भर गए इस दौरान आईजी रतनलाल डांगी ने सभी से परिचय प्राप्त किया और सभी को बताया कि सफलता उनका जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे प्राप्त करने के लिए उन्हें सतत प्रयास करते रहना चाहिए इसके अलावा अभिनेता अखिलेश पांडे ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि हमें कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारे पास यह नहीं है बल्कि हमें हमेशा यह देखना चाहिए कि हमारे पास क्या है और कैसे हम उसका उपयोग कैसे कर सकते हैं अखिलेश ने सभी युवाओं को जोश से भर दिया और सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई इस दौरान रक्षा अकैडमी के संचालक किशन सिंह ने आईजी रतन लाल डांगी व अभिनेता अखिलेश पांडे का आभार जताया और कहा कि वह उन लोगों के सहयोग और प्रेरणा से और भी युवाओं को सेना व पुलिस में भर्ती होने हेतु प्रेरित करेंगे और उन्हें अच्छे से प्रशिक्षित भी करेंगे।




No comments:
Post a Comment