पति पत्नी के झगड़े को सुलझाने गए पड़ोसी की तब्बल से वार कर हत्या, होली की खुशी बदली मातम में
'गणेशदत्त राजू तिवारी'
'हमसफर मित्र न्यूज'
मार्च 18। कोटा- थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम सोनसाय (नवागांव) होली पर्व के दिन पति पत्नी के विवाद ने एक व्यक्ति की ले ली जान। मृतक ओमप्रकाश उइके पिता स्व.रामजी उइके उम्र 40 वर्ष शाम करीब 4,5 बजे के आसपास पड़ोस में हो रहे पति पत्नी के बीच विवाद को सुलझाने गया था तभी महिला की पति रमेश कुमार उइके पिता छत्तर सिंह उइके उम्र 42 वर्ष ने तैश में आकर
अपने पड़ोसी ओमप्रकाश के सिर एवं गले मे तब्ली (टांगी) से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया फ़िलहाल बेलगहना पुलिस मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment