मसहूर बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी का निधन, इन फिल्मों में किया था शानदार काम - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, March 24, 2022

 

मसहूर बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी का निधन, इन फिल्मों में किया था शानदार काम

'हमसफर मित्र न्यूज' 


कोलकाता। बंगाली फिल्म और टेलीवजन इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आई है। इस इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अभिषेक चटर्जी का निधन हो गया है। अभिनेता की उम्र महज 57 वर्ष थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक चटर्जी का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। अभिषेक के जाने से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। वह इस इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता थे, जिन्होंने कई हिट सीरियल के अलावा फिल्मों में काम किया है।


जानकारी के मुताबिक, कल यानी 23 मार्च को अभिनेता एक शो की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनकी अचानक ही तबीयत खराब हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेट पर ही उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद वहां मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन अभिषेक चटर्जी अस्पताल जाने की बजाय घर चले गए। उसके बाद अभिनेता के परिवार वालों ने डॉक्टर को बुलाया और फिर अभिषेक का इलाज किया गया। लेकिन देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।


अभिनेता के निधन के बाद इस इंडस्ट्री के कलाकर गहरे सदमे में हैं। लाबोनी सरकार, गौरव रॉय चौधरी, ट्रिना साहा, कौशिक रॉय और कई अन्य कलाकार ने अभिनेता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया दुःख 

 मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारे युवा अभिनेता अभिषेक चटर्जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। अभिषेक अपने प्रदर्शन में प्रतिभाशाली और बहुमुखी थे, और हम उन्हें याद करेंगे। यह टीवी सीरियल्स और हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उसके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं।'


अभिनेता अभिषेक चटर्जी ने कई बंगाली फिल्मों में काम किया। खास बात ये है कि उन्होंने फिल्मों में इंडस्ट्री की सभी प्रमुख अभिनेत्रियों के साथ रोमांस किया है। वह 'पथभोला', 'फिरिये दाव', 'जामाइबाबु', 'दहन', 'नयनेर आलो', 'बारीवाली', 'मधुर मिलन', 'मायेर आंचल', 'आलो और वान' समेत कई फिल्मों में नजर आए हैं। 


अभिषेक चटर्जी ने बंगाली फिल्मों के अलावा टीवी की दुनिया में भी अपने अभिनय से धमाल मचाया है। वह बंगाली टीवी सीरियल ‘खोरकुटो’ का हिस्सा रहे थे। इस सीरियल में ट्रिना साहा और कौशिक रॉय मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरियल में वह ट्रिना के पिता की भूमिका में दिखाई दे रहे थे। उनका किरदार दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा, उन्होंने 'मोहर', 'फागुन बो' जैसे कई शो में शानदार काम किया है।

No comments:

Post a Comment