मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के ऑनलाइन परीक्षा के फैसले से प्रदेश के छात्रों में खुशहाली। - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, March 29, 2022



 मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के ऑनलाइन परीक्षा के फैसले से प्रदेश के छात्रों में खुशहाली।

छात्रों के हित में हमेश ही आगे रहते है एनएसयूआई नेता - राहुल हंसपाल।

'गणेशदत्त राजू तिवारी' 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


प्रदेश में उच्च शिक्षा की परीक्षा ऑनलाइन हो इसके लिए प्रदेश के छात्रों द्वारा लंबे समय से इसका मांग किया जा रहा था । आज शाम को जब उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए 2021-22 की शेष परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम पर करने के निर्देश दे दिए हैं जिससे प्रदेश के छात्रों के चेहरे खुशी देखने को मिला। 

        बात दे कि कुछ दिन ही पहले एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ  मिलकर सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी और कॉलेजों की परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने की मांग की थी जिस पर अब मुहर लग गई है।

--  ऑनलाइन परीक्षा के आदेश को लेकर एनएसयूआई रायगढ़ प्रभारी राहुल हंसपाल ने मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हमेश ही जनहित में फैसले लिए है यही कारण है कि आज श्री भुपेश बघेल सभी वर्गों के लोगों का चहेता बने हुए है। कांग्रेस सरकार एक ऐसे विचारधार को लेकर काम कर रही है जिससे प्रदेश में चौतरफा विकास हो रही है। आगे कहा कि एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी ने लगातार ऑनलाइन परीक्षा हो इसलिए संघर्ष किये इसके लिए मैं  पांडेय जी का भी प्रदेश के समस्त छात्र - छात्राओं के तरफ से धन्यवाद करता हु। चूंकि आज का फैसला में एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज पांडे जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

राहुल हंसपाल ने बताया कि इस ऑनलाइन परीक्षा से छात्रों को भारी रहता मिलेगी चुकी कोरोना काल मे कॉलेज नही खुलने से विषय की पढ़ाई पूर्ण नही हो पाया।

No comments:

Post a Comment