बेटा दुष्कर्म करता तो मां पहरा देती थी, मां को जमानत मिली तो आरोपी बेटे ने कहा, 'मुझे भी दो!' - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, March 7, 2022

 

बेटा दुष्कर्म करता तो मां पहरा देती थी, मां को जमानत मिली तो आरोपी बेटे ने कहा, 'मुझे भी दो!'

अदालत ने आरोपी को जमानत देने से किया इनकार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


अडाजन इलाके में 15 साल की बच्ची के साथ बार-बार बलात्कार करने के आरोपी 19 वर्षीय व्यक्ति को पॉक्सो मामले में विशेष अदालत के न्यायाधीश दिलीप महीदा ने जमानत देने से मना कर दिया है।

 

आपको बता दें कि 14 जनवरी 2022 को अडाजन के एलपीएसवानी रोड क्षेत्र में रहने वाली एक 15 वर्ष छह माह की बच्ची पतंग उड़ाकर उतर रही थी तभी उसी एक मोहल्ले में रहने वाले 19 वर्षीय आरोपी विनय उर्फ राज रवि कोलटे ने जबरन उसे पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी लड़की को कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। उस वक्त आरोपी की मां उषाबेन उर्फ वनिताबेन घर के बाहर पहरा देते हुए अपने बेटे को अपराध करने में मदद कर रही थी। “यदि तुम मेरे घर नहीं आओगे, तो मैं मर जाऊंगा और फिर तुम्हारा नाम आएगा” ऐसा कहते हुए विनय ने एक से अधिक बार एक लड़की के साथ व्यभिचार किया। लड़की की मां ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पॉक्स एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया.


जानकारी के अनुसार जेल में बंद आरोपी विनय उर्फ राज ने चार्जशीट के बाद जमानत मांगी थी। बारह दिन बाद विलंबित शिकायत को संदिग्ध माना गया। युवती से अच्छे संबंध टूटने के बाद झूठे आरोप में शिकायत दर्ज कराकर पीड़िता ने अपना बचाव किया। सह-अभियुक्त मां को सुलह के सिद्धांत के तहत जमानत दी जानी चाहिए क्योंकि उन्हें शिकायत के शुरुआती चरण में सशर्त जमानत दी गई थी। जिसके खिलाफ एपीपी विशाल फल्दू ने कहा कि आरोपी के खिलाफ गंभीर अपराध का यह पहला दृश्य मामला है। अपराध में आरोपी की मां और वर्तमान आरोपी की भूमिका में अंतर है। चूंकि आरोपी और पीड़िता एक ही इलाके में रहते हैं, इसलिए जमानत देने से गवाहों के सबूतों के साथ छेड़छाड़ होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment