पातालेश्वर महादेव की नगरी मल्हार में बडी शांति के साथ मेला संपन्न हुआ....
'गणेशदत्त राजू तिवारी', मल्हार
'हमसफर मित्र न्यूज'
मल्हारः नगर पंचायत मल्हार में महाशिवरात्रि से मल्हार नगर में पंद्रह दिवसीय मेला आज संपन्न हुआ।
मेले की सुरक्षा चौकस हो इसके लिए भी विशेष प्लान चौंकी प्रभारी शंकर गोस्वामी द्वारा तैयार किया गया था।दरअसल, कोरोना काल में हो रहे महाशिवरात्रि मेला में व्यवस्थाएं बेहतर करना बड़ी चुनौती थी।मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मेला देखने पहुंचे,भीड़ को नियंत्रण में करने और सुरक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस विभाग के पास रही लेकिन पुलिस के पास कर्मचारी कम होने की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रण करना आसान नहीं होता,लिहाजा मेला मे मल्हार पुलिसचौंकी प्रभारी शंकर गोस्वामी ने इसके लिए खास प्लानिंग किया।
कोरोना के बाद क्षेत्रभर में महाशिवरात्रि का सबसे बड़ा मेला मल्हार मेला का आयोजन किया गया. इसमें मल्हार नगर ही नहीं आसपास से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु मेला देखने पहुंचे, इन सभी को सुरक्षा देना पुलिस का ही काम होता है,ऐसे में मेला और श्रद्धालुओं की सहायता के लिए चौकी प्रभारी शंकर गोस्वामी द्वारा पुलिस सुरक्षा टीम की तैनाती पूरे मेला क्षेत्र में किया गया।
समय और आवश्यकता के अनुसार सभी पुलिस की टीम मेला क्षेत्र में लोगों का सहयोग करते नजर आए, साथ ही मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका चिरंजीवी राठौर, विश्वास पात्रे,विद्यासागर खटकर,सुनिल दिवाकर, व महिला आरक्षक शोभा तिर्की,एवं पुलिस लाईन ,पुलिसथाना पचपेड़ी के पुलिसकर्मियों का रहा।
No comments:
Post a Comment