महिला से रुपये तिगुना करने का लालच देकर 4 लाख 92 हजार रु की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, March 5, 2022




महिला से रुपये तिगुना करने का लालच देकर 4 लाख 92 हजार रु की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

'डी पी रात्रे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 बलोदा बाजार- थाना पलारी अन्तर्गत ग्राम छड़िया के महिला से रुपये तिगुना करने का लालच देकर 4 लाख 92 हजार रु की ठगी करने वाला आरोपी दुष्यंत वर्मा ग्राम हिर्मी को पलरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बारे में थाना पलारी में महिला कार्तिक बै डहरिया पति लतेल डहरिया ग्राम छड़िया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 04 माह पूर्व ग्राम हिरमी थाना सुहेला जिला बलौदाबाजार के निवासी दुष्यंत वर्मा पिता गोवर्धन वर्मा द्वारा बीमा कंपनी का एजेंट बताते हुये रूपये जमा करने के कुछ साल बाद पैसा तीन गुना होने का झांसा देकर मुझसे 4,92000 राशि को लेकर धोखाधड़ी किया है।


विगत 4 माह पूर्व ग्राम हिरमी तहसील-सिमगा जिला- ब.बाजार-भाटापारा निवासी दुष्यंत वर्मा पिता गोवर्धन वर्मा द्वारा मेरे पास आकर अपने आप को बिमा कंपनी का एजेंट बताते हुए मुझे रूपये जमा कर कुछ साल बाद राशि तीन गुना होने का झांसा दिया जिसपर मैंने कोई ध्यान नहीं दिया तब कुछ दिनों बाद मेरे नाति दामाद जीतेन्द्र गायकवाड पिता धनीराम गायकवाड ग्राम- पेंड्री तहसील सिमगा निवासी को साथ में लाकर पुन: राशि जमा करने कहा गया।



जीतेन्द्र से मेरी रिश्तेदारी होने तथा दुष्यंत वर्मा को पहचान का व्यक्ति होने की बात कहने के कारण मैंने 4,92000 / अक्षरी चार लाख ब्यान्बे हजार रूपये एक मुश्त चार माह पूर्व दिया जो राशि मैंने अपने माईके की बटवारा से प्राप्त भूमि को दो वर्ष पूर्व विक्रय कर सम्हाल कर रखी थी जिसे एक मुश्त दुष्यंत वर्मा को दिनांक 20/10/2021 को दे दी । दुष्यंत वर्मा द्वारा यह कहा गया था कि पैसा प्राप्त होने के बाद एक महीने में जमा सम्बन्धी दस्तावेज प्रदान कर दिया जायेगा, एक माह इन्तेजार करने के बाद मैंने अपने पुत्र के मोबाईल से उसके मो.नं. 9977702659 में संपर्क करने पर कुछ दिनों के बाद काम होने का बहाना बनाते हुए लगातार 2-3 माह तक घुमाता रहा । बाद में फोन ही उठाना बंद कर दिया।


महिला ने बताया कि मैं अपने पुत्र संतोष डहरिया, जितेन्द्र गायकवाड़ को लेकर उसके घर गई तब मुझे यह ज्ञात हुआ कि दुष्यंत वर्मा द्वारा मेरे साथ ठगी कर दिया गया है तथा अपने घर से कहीं अन्यत्र भाग गया है । उसका आधार नंबर 445940279878 है जिसे उसने सबूत के तौर पर मुझे सौंपा था । जिस पर करवाई करते हुए पलारी पुलिस द्वाराआरोपी दुष्यंत वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

No comments:

Post a Comment