चलती स्लीपर बस में लगी आग, 24 यात्री थे सवार, खिड़की से कूदकर बचाई जान
'हमसफर मित्र न्यूज'
इटावा जिले में एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर राजस्थान रोडवेज की स्लीपर बस में अचानक भीषण आग गई। आग से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गोरखपुर से चली बस पर सवार 24 यात्री अजमेर राजस्थान जा रहे थे। आग लगने पर घबराये यात्रियों ने खिड़की से कूदकर तो किसी ने खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई।
कुछ ही देर में पूरी बस जल गई और इस दौरान एक्सप्रेस वे की एक लेन पर यातायात थमा रहा। मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मी और पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
स्लीपर बस चालक गोरखपुर से सवारियों को बैठाकर अजमेर राजस्थान जा रहा था और करीब 24 यात्री सवार थे। रविवार देर रात 2:10 बजे 103.4 किलोमीटर प्वाइंट पर महुटी गांव के सामने बस के पीछे पहिया से तेज धुआं उठने लगा।
धमाके की आवाज भी आई, जिस पर बस चालक ने आनन-फानन बस को रोका। उस दौरान तक बस में आग लग चुकी थी। रात होने की वजह से सभी यात्री सो रहे थे। ड्राइवर ने शोर मचाकर यात्रियों को जगाया। बस में आग लगने की जानकारी देकर जल्दी उतरने को बोला। जिस पर सभी सवार यात्रियों को नीचे उतारा गया। यूपीडा के अधिकारी कर्मचारियों ने आनन-फानन फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद दमकल ने आग पर काबू पाया।
No comments:
Post a Comment