शादी में बच्ची का डांस देखकर खराब हुई नीयत, साजिश रचकर किया गैंगरेप, 10 आरोपी में से 7 नाबालिग - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, March 15, 2022

 

शादी में बच्ची का डांस देखकर खराब हुई नीयत, साजिश रचकर किया गैंगरेप, 10 आरोपी में से 7 नाबालिग

 रितेश भगत 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


गुमला। झारखंड की गुमला पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले का खुलासा कर दिया है. इस घटना में शामिल सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में से तीन की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है, वहीं 7 आरोपियों की उम्र 14 से 16 है. इनमें से कुछ पीड़िता के स्कूल में साथ पढ़ने वाले हैं. पीड़िता 7वीं क्लास की छात्रा है.


पुलिस ने तीनों बालिग आरोपियों के नाम का खुलासा किया है. सीनू मुंडा, सुजीत उरांव और बिंदेश्वरी उरांव के रूप में इनकी पहचान की गई है. सभी आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं. पुलिस की जांच में पता चला कि नाबालिग बच्ची का डांस देखकर तीनों युवकों की नीयत खराब हो गई. जिसके बाद तीनों ने गैंगरेप की साजिश रच डाली.


गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिशुनपुर थानाक्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी का गठन करते हुए बिशनपुर थाना प्रभारी सदानंद सिंह, गुरदरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया.


घटना के संबंध में आरोपियों ने बताया कि गांव में अलग-अलग दो शादी हो रही थी. इन्हीं दोनों शादियों में शामिल होने के लिए पीड़िता अपने माता-पिता, चाचा एवं सहेली के साथ पहुंची थी. पहली शादी में शिरकत करने के बाद माता-पिता वापस घर लौट गए, जबकि पीड़ित अपनी सहेली और 12 वर्ष के चाचा के साथ दूसरी शादी में शामिल होने चली गई. शादी के दौरान ही आरोपियों की नजर उस पर पड़ी. नाच गान के दौरान पीड़िता को देखकर इन लोगों की नीयत खराब हो गयी. जिसके बाद सभी ने मिलकर गैंगरेप की साजिश रची.


सभी आरोपी शादी से निकलकर पहले से लड़की के घर जाने वाले रास्ते में तैनात हो गये. पीड़िता अपने चाचा के साथ वापस लौट रही थी, उसी दौरान रास्ते में सभी ने उन्हें घेर लिया. चाचा और सहेली के साथ मारपीट करते हुए दोनों को भगा दिया. उसके बाद दो आरोपियों ने पहले दुष्कर्म किया. बाद में दूसरे जगह ले जाकर सभी आरोपियों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता को उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास छोड़कर सभी आरोपी भाग निकले. पीड़ता ने इस दौरान सभी को पहचान लिया और घटना की जानकरी अपने परिजनों को दी. परिजन की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया.

No comments:

Post a Comment