पूजा-पाठ के बहाने महिला प्रोफेसर से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'
दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई नगर पुलिस ने एक कथित पुजारी को उज्जैन से गिरफ्तार किया है. पुजारी पर भिलाई की महिला प्रोफेसर का शारिरिक शोषण करने का आरोप है. आरोपी को भिलाई नगर कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से बीते मंगलवार को गिरफ्तार कर भिलाई लाया. शिकायत के मुताबिक उज्जैन घूमने गई महिला प्रोफेसर की पहचान दीपक त्रिवेदी से हुई. दीपक ने खुद को बड़ा पुजारी बताया और महिला की विपत्ति दूर करने का झांसा दिया. महिला ने पूजा के लिए आरोपी को अपने घर भिलाई बुलाया. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. इसके बाद पुजारी ने महिला को शादी का झांसा दिया.
भिलाई नगर पुलिस से की गई शिकायत के मुताबिक महिला प्रोफेसर की पुजारी से मुलाकात उज्जैन में हुई थी. इसके बाद घर में पूजा-पाठ के लिए महिला ने ही उसे बुलाया था. पूजा-पाठी के बहाने दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. आरोपी दीपक त्रिवेदी ने शादी का झांसा देकर महिला प्रोफेसर के साथ 3 माह तक शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद शादी से मुकर गया और फरार हो गया. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में उज्जैन रवाना हुई. बीते मंगलवार को आरोपी को पुलिस भिलाई लेकर आई. इसके बाद कानूनी कार्रवाई की गई.
रेप के केस में जेल
जांच के दौरान भिलाई नगर पुलिस को खबर मिली कि आरोपी दीपक उज्जैन में कहीं छिपा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस आरोपी के ठिकाने पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के विरूद्ध दुष्कर्म की धारा के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है. जांच के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपी से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी तो नहीं है.
No comments:
Post a Comment