इतने भयंकर एक्सीडेंट में जहां एक्टर दीप सिद्धू की मौत हो गई, वहीं उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय कैसे बच गईं, ये रहा जवाब - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, February 16, 2022

 

इतने भयंकर एक्सीडेंट में जहां एक्टर दीप सिद्धू की मौत हो गई, वहीं उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय कैसे बच गईं, ये रहा जवाब

'हमसफर मित्र न्यूज' 


चंडीगढ़, 16 फरवरी। पंजाबी एक्टर और किसान आंदोलन के कार्यकर्ता दीप सिद्धू की मंगलवार रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि इसमें दीप सिद्धू की कार के परखच्चे उड़ गए। हालांकि इस खतरनाक रोड एक्सीडेंट में उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय की जान बच गई। लोग इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं कि इतने भयंकर रोड एक्सीडेंट में जहां दीप की जान चली गई वहां उनकी गर्लफ्रेंड को मामूली सी चोटें आईं भला ये कैसे संभव है।


क्या इरादतन किया गया दीप सिद्धू की कार का एक्सीडेंट


इस भयंकर हादसे में जहां किसी का भी बचना मुश्किल था, ऐसे में रीना राय का बच जाना लोगों के दिमाग में सवाल खड़े कर रहा है। बता दें कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय उनकी गर्लफ्रेंड उनकी बगल वाली सीट पर बैठी हुई थीं। कार को दीप सिद्धू चला रहे थे। इस हादसे में ड्राइवर की तरफ का हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया। गाड़ी की हालत देखकर समझा जा सकता है कि इस हादसे में ड्राइवर का बचना ना मुमकिन था।


एयरबैग ने बचा ली रीना राय की जान

इस हादसे को साजिश का नाम देना पूरी तरह से गलत है क्योंकि इस हादसे में दीप सिद्धू की कार ने ही ट्रक को पीछे से टक्कर मारी थी, न की ट्रक ने दीप की गाड़ी को। वहीं, रीना राय की जान बचाने गाड़ी में लगे एयरबैग्स की वजह से बच गई। पुलिस ने बताया कि कार में जिस तरफ रीना बैठी हुई थीं वह हिस्सा ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। एक्सीडेंट के बाद रीना की तरफ के एयरबैग तुरंत खुल गए थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई।


पुलिस ने बताया कि रीना ने सीटबेल्ट पहन रखी थी और उनके एयरबैग खुलने के बाद फटे नहीं, जबकि दीप सिद्धू की तरफ के एयरबैग खुलने के बाद तुरंत फट गए और यही वजह से रीना किसी गंभीर हादसे का शिकार होने से बच गईं। एयरबैग ने रीन के सिर और छाती को पूरी तरह से सुरक्षित रखा।


दीप के साथ वैलेंटाइन डे मनाने अमेरिका से लौटी थीं रीना

बता दें कि रीना दीप के साथ वैलेंटाइन डे मनाने हाल ही में अमेरिका से वापस लौटी थीं। मगर उन्हें क्या पता था कि यह वैलेंटाइन दीप के साथ उनका आखिरी वैलेंटाइन डे होगा। वैलेंटाइन डे पर दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे। लेकिन वैलेंटाइन डे के अगले ही दिन उन्होंने अपने प्रेमी को अपनी आंखों के सामने दम तोड़ते देखा।

No comments:

Post a Comment