बुजुर्ग महिला को खुद ऋण पुस्तिका देने पहुंचे तहसीलदार, - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, February 23, 2022

 

बुजुर्ग महिला को खुद ऋण पुस्तिका देने  पहुंचे तहसीलदार

सतीश गुप्ता की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


कोरिया। दरअसल बात ग्राम दर्रीटोला की है। अपने  कर्तव्यों एवम ईमानदारी से काम करने वाले तहसीलदार  के नाम से जनता के दिलों में जगह बना चुके  नायब तहसीलदार मनेद्रगढ़ विभोर यादव ने फिर से एक ऐसा काम किया है जिससे उनकी  काफी सराहना हो रही है। बीते कुछ दिनों  भी कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान के दौरान अपने क्षेत्र के भ्रमण पर निकले नायब तहसीलदार विभोर यादव  को ग्राम महाराजपुर में एक बुजुर्ग महिला मिली थी। उसी दौरान उस बुजुर्ग महिला ने ऋण पुस्तिका गुम जाने तथा नए पुस्तिका बनाने के लिए  पिछले दो साल से  भटक रही हूं कहकर तहसीलदार साहब को आग्रह किया तथा अपनी उम्र एवं परिस्थितियों से अवगत कराया था। तहसीलदार साहब ने जल्दी ही द्वितीय ऋण पुस्तिका दिलाने का आश्वासन भी दिया था। फिर क्या प्रकरण दर्ज करके सुनवाई करते हुए प्रकरण का निपटारा कर कुछ दिन बाद तहसीलदार खुद इस महिला के घर पहुंच गए और उन्हें ग्राम पंचायत में बुलाया। पंचायत में पहले से ही जनप्रतिनिधि एवं पंचों की मीटिंग चल रही थी। इसलिए तहसीलदार ने सम्मान पूर्वक सरपंच और जनप्रतिनिधि के माध्यम से उनका ऋण पुस्तिका उन्हें दिया। यह सब देखकर महिला भावुक हो गई। इतनी जल्दी समस्या का समाधान हो गया इस पर उन्हें यकीन नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा तहसीलदार साहब मैं कोर्ट कचहरी जा के थक गई थी आपने इतना जल्दी काम कर दिया आपको मिठाई खिलाये बिना नहीं जाने दूंगी और पोटली से 100 का नोट निकालने लगी। लेकिन तहसीलदार भी कम न थे उन्होंने उनको कहा कि यही ₹100 बचाने के लिए ही तो मैंने आपके घर आकर आपको यह ऋण पुस्तिका दिया है ,मिठाई खिलाकर उसको खर्च कर दोगे तो फिर मेरे यहां आने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इस प्रकार  मना करते हुए  उनको प्रणाम करते हुए वापस अपने काम पर चले गए। उनके इस कार्य से ना केवल राजस्व विभाग के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है बल्कि एक अच्छे प्रशासक के रूप में उनकी संवेदनशीलता का भी परिचय मिला है। नायब तहसीलदार विभोर यादव ने पूछने पर बताया  गया कि कलेक्टर सर के निर्देशन में  राजस्व प्रकरणों की त्वरित सुनवाई की जा रही है। आगामी दिनों में गांव गांव में जाकर कैंप भी लगाया जाएगा तथा नामांतरण बंटवारा एवम सीमांकन जैसे  लंबित प्रकरण की जल्दी सुनवाई होगी । बता दें कि न्यायालय में भी तहसीलदार विभोर यादव सुनवाई के दौरान दूर दराज से आए ,महिला एवं बुजुर्ग के प्रति विशेष संवेदनशीलता के साथ उन्हें प्राथमिकता के साथ सुनते है उसके बाद ही अन्य प्रकरणों की सुनवाई करते हैं। उनके कार्यों से क्षेत्र के किसान संतुष्ट हैं। 

No comments:

Post a Comment