छात्रा के पिता को छात्र सुरक्षा बीमा की राशि मिली - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, February 2, 2022

 

छात्रा के पिता को छात्र सुरक्षा बीमा की राशि मिली 

'यशपाल मधुकर' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


यशपाल मधुकर महासमुंद :- महासमुंद ज़िले के पटेवा प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में हुई दुर्घटना में मृतक छात्रा स्व. किरण दीवान क़े पिता मनहरण दीवान को छात्र सुरक्षा बीमा योजना क़े तहत मंगलवार को एक लाख की बीमा राशि प्रदाय की गयी । कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार खीरसागर बघेल ने आर टी जी एस क़े माध्यम से राशि सौंपी । ज्ञात हो कि  छात्रावास में हुई दुर्घटना में छात्रा की दुःखद मृत्यु  26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज उतारते समय करंट लगने से हुई थी। उनके परिवार को छात्र बीमा क्षतिपूर्ति के रूप में यह राशि प्रदाय की गई है। महासमुन्द कलेक्टर ने उसी दिन छात्रावास की  अधीक्षिका को तुरंत कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था ।

No comments:

Post a Comment