बंगाल में 72 फीसदी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, घर-घर जाकर टीका देने की योजना - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, February 3, 2022

 

बंगाल में 72 फीसदी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, घर-घर जाकर टीका देने की योजना

'हमसफर मित्र न्यूज' 


कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 95 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तथा 72 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रशासनिक बैठक में कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो घर-घर जाकर टीके लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोगों में मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का चलन बढ़ रहा है, जो अच्छी बात है. ममता बनर्जी ने कहा कोरोना संकट के कारण राजस्व संग्रह बहुत कम हो गया है. केंद्र पर राज्य का 90,000 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है. वह पैसा अभी तक नहीं मिला है. कोई अनावश्यक या बजट से बाहर का खर्च नहीं करना है. हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि सरकारी धन की बचत हो. मुख्य सचिव या वित्त विभाग के अनुमोदन के बिना कोई नई परियोजना नहीं है.


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने सिर्फ पैसा दिया और मेला किया. इस तरह काम नहीं चलेगा. हमें काम करना है.” दुआरे सरकार में 6 और विभाग के कार्य जोड़े जा रहे हैं. पहले यहां 18 विभाग थे. अब 24 विभागों के कामकाज की जानकारी और दुआरे सरकार में मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा, “वे सभी बैंक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर गंभीर हो. सहकारी बैंक को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. सरकार गारंटी दे रही है, आपको भुगतान करना होगा. जो सहकारी बैंक कर्ज नहीं दे रहे हैं, उनसे बात करें.


कालीघाट का स्काईवाक जल्द पूरा करने का दिया निर्देश


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीघा में निर्माणाधीन जगन्नाथ मंदिर के काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ने कहा, ‘दीघा में मंदिर का काम जल्द पूरा हो जाए. वह मंदिर का काम पूरा होने पर वह खुद मंदिर में जाएंगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेयर फिरहाद हकीम को कहा है कि यह काम जल्द पूरा करें. ज्यादा लोग लगे तो लगाएं, मगर काम जल्द करें. देउचा-पंचमी में जमीनदाताओं से बात कर पुनर्वास पैकेज तैयार किया गया है. यह देश की सबसे अच्छी पुनर्वास योजना है. जमीन देने वालों पर्याप्त मुआवजा के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी मिलेगी. इसके लिए 5 हजार से अधिक पद सृजित किए गए हैं.


राज्यपाल के फोन के बारे में एसपी से सीएम ने पूछा सवाल


पूर्व मेदिनीपुर के एसपी से मुख्यमंत्री कहा कि किसी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. आप यह मत भूलिए कि आप सरकारी लोग है राज्य के लिए काम करते हैं. मुख्यमंत्री ने एसपी से साफ़ पूछा कि क्या आप पोलिटिकल पार्टी के दवाब में हैं ? आप मत भूलिए कि आप राज्य सरकार के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के बहाने सरकारी परियोजनाओं का काम नहीं रुकना चाहिए चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्याश्री परियोजना में कोलकाता पिछड़ रहा है. कई जिले बहुत अच्छा कर रहे हैं, लेकिन कुछ काम नहीं करना चाहते हैं.

No comments:

Post a Comment