खून की उल्टियां होती रहीं, लेकिन ड्राइवर ने नहीं छोड़ी बस की स्टेयरिंग, 56 यात्रियों जिंदगी बचाते ही तोड़ा दम….
'हमसफर मित्र न्यूज'
हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहा एक बस ड्राइवर की सूझ बुझ ने एक या दो नहीं बल्किन 56 यात्रियों की जिंदगी बचाई है!जी हां सच में इस बस ड्राइवर की अकल से एक बड़ा हादसा टल गया और 56 लोगो की जान बच पाई. दरअसल आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जौनपुर से दिल्ली जा रही के रोडवेस बस के ड्राइवर की अचानक से तबीयत बिगड़ गई, तब उस ड्राइवर ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और उसने बस की स्पीड कम की और और फ़ौरन बस को साइड में लगाया, लेकिन जब ड्राईवर ने बस की खिड़की खोली तो उसे खून की उलटी आयी और उसने वही पर दम तोड़ दिया. दरअसल ये बस देर रात जौनपुर से दिल्ली के लिए सवारिया लेकर जा रही थी, लेकिन जब ड्राइवर की तबीयत ज़्यादा ख़राब हो गयी तो सवारियों मे हड़कंप मैच गया.
खबर के मुताबिक बताया गया की ड्राइवर ने जैसी ही खिडकी खोली तो वो बेहोश गया और थोड़ी देर बाद ही वो इस दुनिया को छोड़ गया. बताया गया की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जौनपुर से दिल्ली सवारियों को लेकर जा रही रोडवेज बस, ड्राइवर संतराजराम की चलती बस में अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान ड्राइवर को खून की उल्टी आने लगी। चलती बस में ड्राइवर की ये गंभीर हालत बिगड़ते देख सवारियों में हड़कंप मच गया। लेकिन इसके बावजूद भी किसी तरह बस ड्राइवर ने अपने आप को संभाला और फिर बस को धीमा कर किनारे रोक दिया, जिससे बस में सवार 56 सवारियों की जान बच गई।
इसके बाद मामले की जानकारी होने पर एनसीसी पेट्रोलिंग टीम ने एंबुलेंस की मदद से बस के ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बस के कंडक्टर दीपक कुमार ने बताया की बस जौनपुर के शाहगंज से दिल्ली के लिए रवाना हुई लखनऊ में कुछ देर ठहरने के बाद 10 किलोमीटर चलने पर कन्नौज पहुंचे, जिसमें 56 यात्री सवार थे।
यह कन्नौज सौरिख क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 65 से 65 की स्पीड में गाड़ी चल रही थी तभी अचानक से ड्राइवर ने गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी का गेट खोलते ही उसने खून की उल्टी करना शुरू कर दिया जिक्से बाद ही वो वो इस दुनिया को छोड़ कर चले गए ।
No comments:
Post a Comment