3 महीने के विधवा महिला से अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला तो लगाई फांसी, पति के उधारी का रुपए दे या बनाएं अवैध संबंध बना
'हमसफर मित्र न्यूज'
पाली : पति की मौत को अभी तीन माह ही हुए थे। वह उसका शोक भूली भी नहीं थी कि एक युवक घर पहुंचा बोला तुम्हारे पति में रुपए मांगता हूं। दो बच्चों की विधवा मां ने कहा कि मुझे इसके बाद में कुछ नहीं पता तो रोज फोन कर परेशान करने लगा। फिर बोला कि रुपए नहीं दे सकती तो मेरे साथ अवैध संबंध रखो मैं भी रुपए भूल जाउंगा। खुद्दार महिला ने इसके लिए मना किया तो आरोपी गुस्सा हो गया कभी फोन पर तो कभी घर आकर उसे अवैध संबंध बनाने के लिए परेशान करने लगा। मानसिक रूप से महिला इतना परेशान हो गई कि उसे फांसी लगानी पड़ी। उसकी मौत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्चों व पड़ोसियों ने पुलिस को सारी घटना बताई। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तथा मृतका के दोनों बच्चों को उसकी नानी को सौंपा।
यह सनसनीखेज घटना पाली जिले के सोजत सिटी थाने के रूदिया गांव की हैं। गांव में रहने वाले धर्माराम देवासी की करीब तीन माह पहले बीमारी से मौत हो गई। ऐसे में घर व चार-पांच साल के दो बच्चों की जिम्मेदारी धर्माराम की पत्नी मंजू देवासी पर आ गई। वह मवेशी चराकर तो कभी मनरेगा में जाकर बच्चों की परवरिश कर रही थी। एक दिन बिजवाड़िया (बिलाड़ा) निवासी 36 साल का बिरमाराम जाट पुत्र पेमाराम जाट घर पहुंचा। बोला कि मैंने आपके पति को रुपए उधार दे रखे थे। उनकी मौत हो गई लेकिन रुपए अब आपको चुकाने हैं।
मंजू ने इस तरह के किसी भी लेन-देन की जानकारी नहीं होने की बात कही। जिस पर आरोपी बोला कि रुपए तो में वसूल करके रहूंगा। वह बार-बार कभी फोनकर के तो कभी घर आकर रुपए मांगकर मंजू देवासी को परेशान करने लगा। एक दिन मंजू से बोला कि रुपए नहीं दे सकती हो तो कोई बात नहीं मेरे साथ अवैध संबंध रखो मैं रुपए भूल जाऊंगा। इस पर मंजू गुस्सा हो गई तथा उसे फिर कभी घर नहीं आने की हिदायत तक दे दी। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तथा कभी फोन कर तो कभी घर आकर उसे अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा।
काश! पुलिस में करती मंजू शिकायत, तो नहीं उठता दो मासूमों के सिर से मां का साया
बिरमाराम जाट द्वारा बार-बार अवैध संबंध बनाने के दबाव डालने से परेशान मंजू ने पड़ोसियों व अपनी मां को सारी कहानी बताई। पड़ोसियों ने भी एक-दो बार बिरमाराज टा को अकेली महिला के घर नहीं आने एवं उसे परेशान नहीं करने की हिदायत दी लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। ऐसे में परेशान होकर मंजू देवासी ने 31 को फांसी लगा ली। जिससे मंजू देवासी के दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारी उसकी बूढ़ी नानी के कंधों पर आ गई हैं। पुलिस ने बताया कि मंजू पति की मौत के बाद रूदिया गांव में अकेली रहती थी। ससुराल पक्ष में भी कोई नहीं था।
मासूम बोले अंकल के जाने के बाद मां खूब रोती थी
पुलिस के समाने मंजू देवासी के मासूम पांच साल के बच्चे ने बताया कि बिरमाराज अंकल जब भी घर आते। मां परेशान हो जाती थी। उनके जाने के बाद मां खूब रोती थी। उनका फोन आता था तो भी मां परेशान हो जाती थी।
मृतका की मां की रिपोर्ट पर आरोपी गिरफ्तार
थानाप्रभारी जसंवतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जैतारण के बेड़ा कंला गांव निवासी मृतका की मां गीतादेवी देवासी ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि बिजवाड़िया (बिलाड़ा) निवासी 36 साल का बिरमाराम पुत्र पेमाराज जाट उसकी बेटी को रुपए चुकाने के लिए एवं अवैध संबंध बनाने के लिए परेशान करता था। जिससे आहत होकर उसने फांसी लगाई। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी बिरमाराम जाट को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment