फूड इंस्पेक्टर की परीक्षा कल 20 फरवरी को
40 हजार से ज्यादा उम्मीदवार होंगे शामिल
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर 18 फरवरी 2022/व्यापम द्वारा आयोजित खाद्य निरीक्षक की परीक्षा जिले में रविवार 20 फरवरी को आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने 40 हजार 633 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिले में 121 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा निर्धारित केंद्रों में सबेरे 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। व्यापम के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कोविड नियमों का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को तय समय से आधा घंटा पहले निर्धारित केंद्रों में उपस्थित होने कहा गया है।
No comments:
Post a Comment