गर्मी की छुट्टियों में हुई 14 दिनों की कटौती, 15 मई तक स्कूल लगाने का आदेश
सीताराम राणा की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव सरोज उईके के हस्ताक्षर से सोमवार को जारी एक आदेश के अनुसार, स्कूलों का ग्रीष्म कालीन अवकाश 32 दिनों का कर दिया गया है। पहले यह अवकाश 46 दिनों के लिए दिया जाता था।
सरकार ने गर्मी की छुट्टियों में कटौती करते हुए अब स्कूल 15 मई तक लगाने का आदेश जारी किया है अर्थात शिक्षकों के अवकाश में 14 दिनों की कटौती हो गई है और उन्हें 32 दिन की गर्मी की छुट्टी मिलेगी। पिछले वर्षों तक शिक्षकों को 1 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी मिला करती थी।अब छुट्टियों में कटौती के कारण स्कूल 15 मई से 15 जून तक बंद रहे बाद गर्मी की छुट्टियों में 14 दिनों की सीधी कटौती हो गई है। शैक्षणिक सत्र 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक करने का भी आदेश दिया गया है।
No comments:
Post a Comment