पत्‍नी की हत्‍या करने वाले आरोपी पति को डायल 112 की टीम ने तत्‍काल पकडा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, February 2, 2022

 


पत्‍नी की हत्‍या करने वाले आरोपी पति को डायल 112 की टीम ने तत्‍काल पकडा  

'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 

             




                                                                                             बिलासपुरः दिनांक 02-02-2022 को थाना सीपत क्षेत्रांतर्गत  ग्राम राख में रहने वाली महिला रीतू रात्रे की हत्‍या पति विजय रात्रे के द्वारा करने की सूचना ग्रामवासी  द्वारा डायल 112 को दी गई । तत्‍काल मौके पर पहुंची मस्‍तुरी डायल 112 की टीम के द्वारा घटना के संबंध में पूछताछ करने पता चला कि मृतिका का पति पुलिस को सूचना देने के बाद से फरार हो गया है । मृतिका के पति पर संदेह होने पर मस्‍तुरी डायल 112 द्वारा क्षेत्र में पतासाजी कर मृतिका के पति को तत्काल पकडने में सफलता पाया । मृतिका के पति से पुछताछ करने पर उसने बताया कि घटना दिनांक 01-02-2021 की शाम 7-8 बजे की है परिवारिक विवाद होने पर उसने गुस्‍से में आकर अपनी पत्‍नी का गला दबा कर हत्‍या कर दिया । जिसके बाद पकडे जाने के डर से वह फरार हो गया था। जिसके बाद मस्‍तुरी डायल 112 की टीम द्वारा आरोपी पति विजय रात्रे पिता सदनलाल रात्रे को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सीपत को सुपुर्द किया । थाना सीपत पुलिस घटना की जांच में  जुटी है।

No comments:

Post a Comment