झंडा बदलते समय 11 केबी तार के चपेट में आने से युवक की मौत
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
पामगढ़-- चण्डीपारा दुपट्टा मोड़ पर स्थित जुनेजा पेट्रोल पंप का कर्मचारी आशीष निर्मलकर सामने लगे झंडा को बदलने के दौरान ऊपर प्रवाहित हो रहे 11 के बी तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।उसका शरीर जलने लगा । सूचना पर पहुची पुलिस ने बिजली बंद करवाकर कर अग्निशमन से आग बुझाई ।फिर आनन फानन में बिना परिजनों का इंतजार किया शव को वहाँ से उठाकर मरचुरी भिजवा दिया गया ।
No comments:
Post a Comment