मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंर्तगत शुक्रवार को नवागढ़ (महामाया मंदिर) में 10 जोड़ें का विवाह संपन्न हुआ
नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
नवागढ़ । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंर्तगत शुक्रवार को नवागढ़ (महामाया मंदिर) में 10 जोड़ें का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी उपस्थित होकर वर-वधुओं आशीर्वाद एवं नव दंपति जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की!
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी श्री रामकांत चंद्राकर, नवागढ़ परियोजना अधिकारी श्रीमती सरस्वती चंद्रवाशी, श्रीमति वसुंधरा जोगी, जनपत पंचायत अध्यक्ष श्रीमति अंजली मारकंडेय, अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ श्री तिलक घोष सभपति जनपत पंचायत महिला बाल विकास सहोद्रा साहू, लता जायसवाल विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र साहू मोंटू तिवारी, दिलीप साहू, नैना कुर्रे, अरमान साहू, मोहन साहू, मनीष साहू, शिव बंजारे, प्रिंस डहरे, संतोष बंजारे, गणपत यादव सहित परिवारजन एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थिति थे।
No comments:
Post a Comment