भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री के पूण्यतिथि में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी ने दिया श्रद्धांजलि - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, January 11, 2022

 

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री के पूण्यतिथि में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी ने दिया श्रद्धांजलि 

मस्तुरी से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने बतलाया कि लालबहादुर शास्त्री ने कहा, ‘मैं जब तक प्रधानमंत्री हूं आपके स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं कर सकता।

शास्त्री जी  ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया। उन्होंने कहा, ‘पेट पर रस्सी बांधो, साग-सब्जी अधिक खाओ, सप्ताह में एक बार शाम को उपवास रखो, हमें जीना है तो इज्जत से जिएंगे वरना भूखे मर जाएंगे, बेइज्जती की रोटी से इज्जत की मौत अच्छी रहेगी।‘ फिर हरित क्रांति प्रारंभ हुई और भारत को आत्मनिर्भरता प्राप्त हुई।

शास्त्री जी ने कहा था, ‘हम रहे ना रहे लेकिन यह झंडा रहना चाहिए और देश रहना चाहिए, मुझे विश्वास है कि यह झंडा रहेगा, हम और आप रहे या ना रहे लेकिन भारत का सिर ऊंचा रहेगा।’

राष्ट्र के प्रति प्रेम और समर्पण से भरा उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत के सच्चे सपूत स्व श्री लालबहादुर शास्त्री जी की पूण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन।💐🙏🏼

 *नागेंद्र राय अध्यक्ष* 
 *ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी।
*

No comments:

Post a Comment