नगर पंचायत अडभार में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नवीन शाखा का शुभारंभ - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, January 18, 2022




 नगर पंचायत अडभार में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नवीन शाखा का शुभारंभ

'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






जांजगीरः जिले में अड़भार में  जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर की नवीन शाखा का आज दिनाँक 18.01.2022 मंगलवार को शुभारंभ किया गया।श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने अड़भार शाखा के शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी की मंशानुरूप सहकारी बैंकों की नवीन शाखाएं दूरस्थ अंचलो में खोली जा रही है जिससे कि किसानों को कृषि व सहकारिता की कल्याणकारी नीतियों का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिल सके। इस नवीन शाखा से किसानों के धान खरीदी की राशि का भुगतान त्वरित रूप से हो सकेगा। जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक जी ने कहा कि इस नवीन शाखा से 4000 किसान अपनी खेतिगत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ऋण स्वीकृति प्राप्त कर सकेंगे व बैंकिंग सुविधाओ का लाभ ग्रहण का सकेंगे।अड़भार नवीन शाखा के तहत सेवा सहकारी समिति -  सकर्रा, कर्पली, मोहदिकला, तथा अड़भार समिति आएंगे। नवीन शाखा अड़भार के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य आतिथ्य के रूप में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ शासन श्री बैजनाथ चन्द्राकर,विधायक चंद्रपुर श्री रामकुमार यादव,अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर श्री प्रमोद नायक,महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्री अर्जुन तिवारी,  जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर उपाध्यक्ष श्याम कश्यप  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री संतोष शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति यनिता चंद्रा,नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष श्रीमति चंद्रप्रभा गर्ग, ब्लाक अध्यक्ष डभरा श्री पारस यादव,ब्लाक अध्यक्ष मालखरौदा श्रीमति कुसुमलता अजगले, जिला अध्यक्ष सरपंच संघ राजा जितेंद्र बहादुर सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा लकेश्वरी देवी लहरे एवं सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर श्री प्रभात मिश्रा , नोडल अधिकारी श्री अश्वनी पांडे तथा बड़ी संख्या में किसान प्रतिनिधियों व जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।


आप पढ़ रहे हैं देश के सबसे अधिक पढ़े जाने वाले में से एक 18 लाख से अधिक पाठकों के साथ आपका अपना 'हमसफर मित्र न्यूज' - 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस का बधाई संदेश अब मात्र 500 रुपये में..., जन्मदिन का फोटो बधाई 200 रुपये में, स्पेशल जन्मदिन बधाई 500 रुपये में... 

अपना फोटो भेजें और 9009153712 मोबाइल नंबर पर 'गुगल पे' अथवा 'फोन पे' करें ।

नोट - पैसे खाते में आने के बाद ही आपका बधाई संदेश लग जाएगा अतः आज ही भेजें, आज से ही बधाई संदेश दिखाया जाएगा... 

'हमसफर मित्र न्यूज'
संपादक - 'मनितोष सरकार', बिल्हा,
व्हाट्सएप नं. - 9009153712 

No comments:

Post a Comment